राहुल राॅय अभिनीत हिंदी फिल्म ‘अनोखी’ को भी सेंसर बोर्ड ने दिया ‘यू’ प्रमाणपत्र - Shantiswarup Tripathi

author-image
By Mayapuri
राहुल राॅय अभिनीत हिंदी फिल्म ‘अनोखी’ को भी सेंसर बोर्ड ने दिया ‘यू’ प्रमाणपत्र - Shantiswarup Tripathi
New Update

सेंसर बोर्ड ने परम मां विंध्यवासिनी फिल्म्स कृत हिन्दी फिल्म ‘अनोखी: जर्नी ऑफ ए वूमन’ को ‘‘यू’’ प्रमाणपत्र देकर पारित कर दिया है. ‘अनोखी’ के निर्माता बी.बी.के. सिन्हा और निर्देशक संजय कुमार सिन्हा हैं. ‘अनोखी’ की कहानी व काॅन्सेप्ट बी.बी. सिन्हा का है. पटकथा व संवाद लेखक जीतेंद्र सुमन, गीतकार कुकू प्रभाश, फरीद साबरी, विवेक बख्शी, राजेश मिश्रा तथा संगीतकार अमन श्लोक हैं. नृत्य निर्देशक पप्पू खन्ना, एडिटर गोविंद दुबे और कैमरामैन शानू सिन्हा हैं.

‘‘अनोखी’’ को अभिनय से संवारने वाले कलाकारों में राहुल राॅय, कशिश दुग्गल, कल्पना शाह, जरीना वहाब, राजू खेर, पुष्पा वर्मा, अमायरा भारद्वाज, केशू राहुल, बृजेश कुमार, मनीष चतुर्वेदी, रूपा सिंह, ओम कपूर, पूजा वर्मा, प्रिया सिंह और मास्टर अभिनव व बेबी पूजा का समावेश है. फिल्म में कशिश दुग्गल व कल्पना शाह की राहुल राॅय के ेसाथ रोमांटिक भूमिका है. ‘अनोखी’ की सह निर्मात्री रेणु सिन्हा हैं.

‘‘अनोखी’’ एक ऐसी नारी के त्याग और बलिदान की कहानी है, जिसे न पति से प्यार मिलता है, ना बेटा से सम्मान. क्या सौतेली मां सचमुच निष्ठुर एवं खुदगर्ज होती है? नहीं, वह सौतेली तो होती है, पर, आखिर मां ही होती है. यहां सौतेली मां अपने सौतेले बेटे की जान बचाने हेतु जान की बाजी लगा देने के लिए तैयार रहती है. कुछ ऐसा ही है ‘‘अनोखी’’ का अनोखा क्लाइमैक्स! ‘‘अनोखी: जर्नी ऑफ ए वूमन’’ बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं मुंबई में शीघ्र ही बड़े पैमाने पर प्रदर्शित की जायेगी.

Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe