New Update
/mayapuri/media/post_banners/b746992f1d946e5c11c86ba541a42a2bd97295b4a7878867e06d3e70533094bf.jpeg)
Kajal Aggarwal: साल 2005 में आई रजनीकांत की फिल्म 'चंद्रमुखी' (Chandramukhi) बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी। बता दें कि यह फिल्म उस समय की काफी डरावनी थी जिसमें चंद्रमुखी की भूमिका में हीरोइन ज्योतिका एक राक्षस के रूप में दिखाई दीं थी. अब इस फिल्म 'चंद्रमुखी' (Chandramukhi 2) फिल्म का सीक्वल को लेकर एक खबर सामने रही है.
आपको बता दें कि फिल्म 'चंद्रमुखी' 2 में काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) चंद्रमुखी की भूमिका निभाने जा रही हैं. यही नहीं हाल ही में एक बच्चे को जन्म देने वाली काजल अग्रवाल ने फिर से शूटिंग शुरू की है. हालांकि अभी काजल अग्रवाल की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया हैं.
अब आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि 'चंद्रमुखी' 2 में काजल अग्रवाल नजर आएंगी या नहीं.
लेटेस्ट बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की जानकारी के लिए मायापुरी के साथ बने रहे.
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)