Advertisment

शाहरुख़ के बाद करण ने रिलीज़ किया फिल्म 'इत्तेफाक' में सोनाक्षी और अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
शाहरुख़ के बाद करण ने रिलीज़ किया फिल्म 'इत्तेफाक' में सोनाक्षी और अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक

धर्मा प्रोडक्शन और शाहरुख खान की रेड चिल्लीज प्रोडक्शन हाउस के तले बनने जा रही सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'इत्तेफाक' जो इसी साल 3 नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है की शूटिंग शुरू हो गई हैं। जिसके पहले लुक को शाहरुख खान ने रिलीज किया था तो अब करण जौहर ने दो और पोस्टर जारी किए हैं। करण ने जो पोस्टर रिलीज किए हैं उन में से एक में सिद्धार्थ-सोनाक्षी और दूसरे में अक्षय खन्ना नजर आ रहे हैं। साथ ही इस पर 'इट हैप्नड वन नाइट' लिखा हुआ है। पोस्टर देखकर लग रहा है कि ये एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म होने वाली है। क्योंकि सिद्धार्थ जहाँ पोस्टर में काफी असहाय दिख रहे हैं,वहीँ सोनाक्षी काफी डरी हुई लग रही है। इन पोस्टर्स को ट्विटर पर शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'क्या ये इत्तेफाक था या नहीं, तीन नंवबर को पता लगाइए?'

Advertisment

वहीं दूसरे पोस्टर में अक्षय खन्ना नजर आ रहे हैं। जो काफी कॉंफिडेंट और स्ट्रांग पर्सनालिटी लिए हैं। साथ ही काफी कड़क अंदाज़ में डेस्क पर हाथ रखे हुए कुछ सोच रहे हैं। इनका ये लुक कुछ-कुछ एक पुलिस ऑफिसर जैसा लग रहा है। जिसके कैप्शन में करण ने लिखा, सिर्फ यही बता सकते हैं कि ये इत्तेफाक है या नहीं। वाकई ये फिल्म तो दिलचस्प नज़र आ रही है।

Advertisment
Latest Stories