/mayapuri/media/post_banners/d0e73eb8cab4334143e12b168c421dcc268fa4d579744df9e23819c354712109.jpeg)
जब से सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) ने टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) से शादी की है, तब से उनकी निजी जिंदगी जबरदस्त सुर्खियों में है. चारु ने फिर से अपने पति पर घरेलू हिंसा के गंभीर (Domestic Violence) आरोप लगाए हैं और उन्हें जल्द तलाक (Divorce) लेने की बात भी कही है.
Charu Asopa ने झगड़ों पर कही ये बात
साल 2019 में चारु असोपा और राजीव सेन ने सात फेरे लिए थे लेकिन शादी के तुरंत बाद ही उनके रिश्ते में दरार आने की खबरें आने लगीं. दोनों के झगड़े, अलग होने और दोबारा मिलने का सिलसिला काफी समय से चल रहा है और इसी बीच उन्हें एक बेटी भी हुई है. वहीं अब एक बार फिर से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है. अब चारु ने साफ कह दिया है कि वह तलाक लेने वाली हैं.
राजीव पर लगाया पिटाई करने का आरोप
ईटाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में चारू ने कहा, "राजीव को बहुत गुस्सा आता है. बीच-बीच में उसने एक-दो बार मुझ पर हाथ उठाया और मुझे गालियां भी दीं. हद तो तब हुई जब मुझे लगा कि वो मुझ पर शक कर रहे हैं. सीरियल 'अकबर का बीरबल' की शूटिंग के दौरान उन्होंने मुझे अपने को-स्टार से दूर रहने को भी कहा था. इन सब बातों का असर मेरे काम पर पड़ रहा था". चारु को अपनी शादी को दूसरा मौका देने का भी बहुत अफसोस है.
आपको बता दें कि रिपोर्ट्स की मानें तो चारु जल्द ही तलाक की प्रक्रिया शुरू करेंगी. चारु का कहना हैं, "यह एक बड़ी गलती थी. जब मैं मुंबई लौटूंगी , तो मैं सीधे वहां जाउंगी और तलाक की प्रक्रिया शुरू करूंगी . उम्मीद है आगे सब ठीक होगा. मैं इस शादी को और आगे नहीं खींचना चाहती". वहीं राजीव ने इन आरोपों को बकवास बताया है.