/mayapuri/media/post_banners/500ab848d040e2ed546af4acdec58c2716649e85e891ed5a1bd23daf35a836f8.jpg)
टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खंबरों को लेकर काफी सुर्खियों में है। दरअसल छवि दूसरी बार मां बनने वाली हैं। हाल ही में अब छवी ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर एक पोस्ट शेयर की और बताया की उनकी प्रेग्नेंसी को9 महीने पूरे हो गए है। और वह अब 10वें महीने को एंजॉय कर रही हैं। यह काफी चौंकाने वाली बात है। आमतौर पर बच्चे की डिलीवरी 9 महीने में हो जाती है। तस्वीर शेयर करते हुए छवि ने लिखा कि यह सिर्फ बच्चा तय करता है कि लेबर पेन कब शुरू होगा।
छवि ने2005 में टीवी डायरेक्टर मोहित हुसैन से शादी की थी और 2012 में बेटी अरीजा को जन्म दिया था।अब वह अपने दुसरे बच्चे का इंतेजार कर रही है। छवि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी प्रेग्नेंसी पीरिएड को एंजॉय करते हुए की तस्वीरें फैंस के साथ सेयर करती रहती है।
/mayapuri/media/post_attachments/4e0b4751b79d1a01553cd3a9a4aa729c3f67ff1f325075032a42ef0b0568a377.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5b21da379bc9700968e1778842fa9533ed6ceb542d0880d13ebf2f75b78e356f.jpg)
बता दें कि छवि ने 'तीन बहुरानियां' सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 'तुम्हारी दिशा', 'घर की लक्ष्मी बेटियां', 'बंदिनी' और 'एक चुटकी आसमां' सीरियल में भी नजर आईं।
/mayapuri/media/post_attachments/4a1c8b6ab608f4af9f951290dc4b6daf155274caea6f4d8726e6bb3ae1421fee.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5aedb1831cd7a397d8835265912f4839d2c8786e3fed06e63a70b30340cd29cb.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)