/mayapuri/media/post_banners/a87be49d3c2651ff286b64a11fe3af954fa0627ae59d50cd292698c9d970d4a8.jpg)
Chhavi Mittal lip kiss Post: टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बातों और विचारों को सबके सामने रखती हैं. वहीं छवि मित्तल को हाल ही में अपने बेटे को होठों पर किस करने को लेकर ट्रोल भी किया गया. जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने अपने बेटे और बेटी के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह उन्हें होठों पर किस करती नजर आ रही हैं. जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल (Chhavi Mittal trolled) भी किया जा रहा हैं.
छवि मित्तल ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब (Chhavi Mittal trolled)
https://www.instagram.com/p/Cpy6ALBI3Gq/?utm_source=ig_web_copy_link/mayapuri/media/post_attachments/5f7fc442599e1027eb2b0b907b11348697f6787cefdd4c9307cda0f507c5fbe9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6b3063cd85d1b2fb666247fb2652c6fe36da96efc2763e8f98f229b595fbae90.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7d45aa58d0796e4d95d0b080f89c19c0a0118f09c1678f762e7a6860cc5c31ff.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0c5242d8044686cbd1c7f6b2fb7500df3bbf78295e5c7933e024d662bcfb4fd2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5e27566c748d674c276c16254e8c2dfdf58ec55965d2fe62248808c1b795ed8c.jpg)
छवि मित्तल ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए लिखा कि, "अकल्पनीय है कि एक मां अपने बच्चों को कैसे प्यार करती है, इस पर कुछ लोगों को आपत्ति हो सकती है. इस ट्रोल के कमेंट पर मेरे सपोर्ट में जो कमेंट्स आए, वो सिर्फ मेरे सपोर्ट में नहीं हैं, वो इंसानियत के सपोर्ट में हैं. प्यार. अथाह प्रेम. अपने दोनों बच्चों को उनके मुंह पर किस करते हुए मेरी कुछ और तस्वीरें साझा कर रहा हूं, क्योंकि मुझे नहीं पता कि उनके लिए अपने प्यार की सीमाएं कैसे तय करूं. मैं उन्हें प्यार दिखाने के बारे में बेशर्म होना सिखाता हूं, और वे प्रतिदान करते हैं. केवल एक चीज जो मैं उन्हें सिखाता हूं कि लोगों को चोट पहुंचाना है, खासकर उनसे जिन्हें वे प्यार करते हैं. मुझे नीचे दी गई टिप्पणियों में जानना अच्छा लगेगा, माता-पिता के रूप में आपकी प्रेम भाषा क्या है? !! मुझे बताओ". वहीं फैंस छवि मित्तल को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
छवि मित्तल ने ब्रेस्ट कैंसर से जीती जंग (Chhavi Mittal On Breast Cancer)
/mayapuri/media/post_attachments/7a7ddb3f34cd90740df757f0fed94ada7fe242a6cb2ad7879cdd591c04e61b5b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4cbcf3d6f0c7b4b9e2ef0e2367d20d28c750b4253dcff00b09709d7088ef531a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7c5975e3c82e1b322df3febd187dc09d346d078e8ee2788351b346be9fc53c37.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/25979ab7851bcf6459a61d51f9dce278679e887c789873ab5e5dbe59774d343e.jpg)
बता दें छवि मित्तल ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित (Chhavi Mittal On Breast Cancer) रह चुकी हैं. वहीं छवि मित्तल ने साल 2004 में निर्देशक मोहित हुसैन से शादी की थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो छवि कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. वह कृष्णादासी, तीन बहुरानियां घर की लक्ष्मी बेटियां जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया, जिससे उन्हें काफी लोकप्रियता मिली है.
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)