Chhello Show Actor Death: ऑस्कर गई 'छेल्लो शो' के चाइल्ड आर्टिस्ट Rahul Koli का कैंसर से निधन By Asna Zaidi 11 Oct 2022 | एडिट 11 Oct 2022 04:30 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Chhello Show Child Actor Rahul Koli Died: एंटरटेंमेंट दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है. वहीं, इस साल भारत से ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली गुजराती फिल्म चेलो शो (Chhello Show) के एक्टर राहुल कोली (Rahul Koli) की कैंसर से मौत हो गई है. फिल्म में एक्टर भाविन रबारी (Bhavin Rabari) ने मुख्य भूमिका निभाई है और राहुल कोली उनके दोस्त की भूमिका में नजर आए थे. शो में अहम भूमिका निभाने वाले राहुल की महज 15 साल की उम्र में कैंसर से (Rahul Koli Passes Away) निधन हुआ हैं. मृतक राहुल कोली के पिता ने कहा, ' राहुल ने रविवार को नाश्ता किया और फिर उन्हें लगातार बुखार आया और फिर राहुल को तीन बार खून की उल्टी हुई और फिर मेरा बच्चा नहीं रहा. हमारा परिवार टूट गया. लेकिन हम राहुल का 'आखिरी फिल्म शो' (Last Film Show) जरूर देखेंगे जो उनके औपचारिक अंतिम संस्कार के बाद 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रहा है. राहुल ने शो छेल्लो (Chhello Show) में बहुत अच्छा काम किया है और फिल्म फेस्टिवल में उनके काम को काफी सराहा गया था. फिल्म में राहुल और भाविन के अलावा ऋचा मीणा, भावेश श्रीमाली, परेश मेहता और टिया सबेसियन ने अहम भूमिका निभाई है. 'छेलो शो' फिल्म के निर्देशक और लेखक पान नलिन की अर्ध-आत्मकथा है. फिल्म की शूटिंग देशव्यापी तालाबंदी के तुरंत बाद मार्च 2020 में पूरी की गई थी. फिल्म का पोस्ट-प्रोडक्शन का काम कोरोना महामारी के दौरान पूरा किया गया था. #latest google news in hindi #Chhello Show Actor Dead #last film show in oscar #Chello Show Actor Rahul Koli #Chello Show Actor Rahul Koli Passes Away #Rahul Koli Passes Away #Last Film Show trailer #latest google news #LAST FILM SHOW #google news hindi #google news in hindi #trending google news in hindi #google news #trending google news #BHAVIN RABARI #The Last Film Show हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article