Chief Minister Eknath Shinde होंगे इस बार ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2023 के मुख्य अतिथि

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Chief Minister Eknath Shinde होंगे इस बार ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2023 के मुख्य अतिथि

प्रतिष्ठित ग्रीन सिनेमा अवार्ड का आयोजन सिने शबाब की नगरी मुंबई में किया जाएगा. इसकी जानकारी आज ग्रीन सिनेमा अवार्ड के आयोजक विजय पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि ग्रीन सिनेमा अवार्ड के सफलतापूर्ण पांच साल पूरे हो गए हैं. इस बार यह अवार्ड 13 फरवरी 2023 को एक अलग अंदाज में आयोजित किया जा रहा है. इसकी सारी तैयारियां चल रही हैं. 

वहीं, पहले ग्रीन सिनेमा अवार्ड के पांच वर्ष पूरे उनके के उपलक्ष्य में आयोजक विजय पांडेय द्वारा केक काट कर इस खास मौके को सेलिब्रेट भी किया गया, जिसमें निर्देशक लाल बाबू पंडित, संजय भूषण पटियाला, सोनू सुरीला, मुन्ना दुबे, शिवा देवनाथ, संतोष और प्रीत मौजूद रहे. सबों ने इस खास आयोजन को अनवरत जारी रखने के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि कलाकार जब सम्मानित होते हैं तो इनका हौसला बढ़ता है. इससे उनके प्रदर्शन में निखार भी आता है. ऐसे में ग्रीन सिनेमा अवार्ड का आयोजन सिर्फ मनोरंजन मात्र के लिए नहीं, बल्कि हमारे कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है.

इसलिए यह अवार्ड और इसके आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं. आयोजक विजय पांडेय ने बताया की इस बार अवार्ड शो में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुख्य अथिति होंगे वही सांसद सह अभिनेता मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ जैसे दिग्गज लोग शामिल होंगे. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रितेश पांडेय, अरविन्द अकेला कल्लू, गौरव झा, प्रिंस सिंह राजपूत, काजल राघवानी, मोनालिसा, रिंकू घोष, अमरीश सिंह, प्रेम सिंह, रवि यादव,  पक्खी हेगड़े, निधि झा, धर्म दुबे,सीमा सिंह, आनंद ओझा, ग्लोरी मोहन्ता, धीरेन्द्र कुमार झा, राजकुमार आर पांडेय, पराग पाटिल, मंजुल ठाकुर, अरविन्द चौबे,  अरविन्द तिवारी, प्रवेश लाल यादव, रत्नाकर कुमार, रौशन कुमार, आदि लोग शो में शामिल हो सकते है. इस बार ग्रीन सिनेमा अवार्ड शो को लाल बाबू पंडित के निर्देशन में आयोजित किया जायेगा.

इससे पहले विजय पांडेय ने ग्रीन सिनेमा अवार्ड 2023 को लेकर कहा कि ग्रीन सिनेमा अवार्ड फिर से एक बार आयोजित हो रहा है. 13 फरवरी की शाम फिल्मी दुनिया के सितारों से गुलजार होगी. एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस के बीच साल भर में सिनेमा के क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले कलाकारों, तकनीशियनों, मेकर्स के साथ फिल्म उद्योग से जुड़े तमाम लोगों को विभिन्न कटेगरी में यह अवार्ड दिया जाएगा.इस बार 2022 में प्रदर्शित फिल्मो से जुड़े लोगो अवार्ड दिया जायेगा.

Latest Stories