Children’s Day 2022: बॉलीवुड की इन फिल्मों ने किया बच्चों को प्रेरित, देखिए एक ऩजर

author-image
By Asna Zaidi
New Update
children's day

Children’s Day 2022: दुनियाभर में आज 14 नवंबर 2022 को बाल दिवस (Children’s Day) मनाया जा रहा हैं. वहीं बाल दिवस वह दिन है जो सभी को स्कूल के दोस्तों, दोस्तों और पिकनिक, समारोहों की याद दिलाता है. यही नहीं आज का दिन बच्चों के नाम होता हैं. वहीं बॉलीवुड  में भी बच्चों को लेकर कई फिल्में बनी हैं जो बड़े पर्दे पर काफी सुपरहिट साबित हुई. ऐसे में आज बाल दिवस के खास मौके पर हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बच्चे काफी ज्यादा पंसद करते हैं. आज भी इन फिल्मों के डायलॉग बच्चों की जुबां पर छाए रहते हैं. 

मासूम (1983)

साल 1983 में आई यह फिल्म 'मासूम' (Masoom) बच्चों से जुड़े इमोशनल सब्जेक्ट पर आधारित थी. गोद लिए बच्चों की समस्याओं पर आधारित इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शबाना आजमी, सुप्रिया पाठक और जुगल हंसराज मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए थे. इस फिल्म का मशहूर गाना 'लकड़ी की काठी' आज भी बच्चों को खूब पसंद आता है.

तारें जमीं पर (2007)

साल 2007 में आई आमिर खान स्टारर फिल्म 'तारे जमीं पर' (Taare Zameen Par) को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के जरिए बच्चों से जुड़े मुद्दे को उठाने की कोशिश की गई थी. फिल्म एक ऐसे बच्चे की कहानी है जो पढ़ाई में तो काफी कमजोर होते है लेकिन दिमाग सेे काफी क्रिएटिव होते हैं. अमोल गुप्ते और आमिर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा.

आई एम कलाम (2010)

नीला माधब पांडा द्वारा निर्देशित फिल्म 'आई एम कलाम' (I Am Kalam)  को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब सराहा. इस फिल्म के लिए हर्ष मायर को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. यह फिल्म एक ऐसे बच्चे की कहानी पर आधारित थी, जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम से बहुत प्रभावित है और उनसे मिलने की इच्छा रखता है.

चिल्लर पार्टी (2011)
 

साल 2011 की यह फिल्म 'चिल्लर पार्टी' (Chillar Party) बच्चों पर आधारित फैमिली ड्रामा है. फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी और विकास बहल ने किया था. इस फिल्म में सभी बच्चे अनाथ हैं, जो अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं. 

स्टेनली का डब्बा  (2011)

साल 2011 में रिलीज हुई इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'स्टेनली का डब्बा' (Stanley Ka Dabba) का निर्देशन अमोल गुप्ते ने किया था. फिल्म एक ऐसे लड़के के बारे में है जो हमेशा अपने दोस्त का टिफिन खाता है लेकिन कभी अपना लंच खुद नहीं लाता. इस फिल्म में काफी सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिले थे. बहुत ही साधारण तरीके से बनी थोड़ी सी कॉमेडी वाली यह फिल्म बच्चों का खूब मनोरंजन करेगी.  

Latest Stories