/mayapuri/media/post_banners/729e0136d2f999696d6c6132031ab988f7a9f4e3ea6d63a1ff0640bb5266cfdd.png)
Shah Rukh Khan reacts to video of Chris Gayle: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) को रिलीज होने में महज 6 दिन बाकी हैं. शाहरुख खान की फिल्म डंकी की रिलीज का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं हाल ही में डंकी के गाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिकेटर क्रिस गेल (Chris Gayle)डांस करते नजर आ रहे हैं.
क्रिकेटर क्रिस गेल ने डंकी के सॉन्ग लूट पुट गया पर किया डांस
Chris Gayle dances to “Lutt Putt Gaya” ❤️🔥https://t.co/BMFxVm5I5n #Dunki in cinemas from Dec 21. #ShahRukhKhan #ChrisGayle pic.twitter.com/3qheSbddOM
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) December 14, 2023
दरअसल, शाहरुख खान के फैन्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में क्रिकेटर क्रिस गेल डंकी के गाने लूट पुट गया (Lutt Putt Gaya) पर डांस करते नजर आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में क्रिकेटर शाहरुख के स्टेप्स को परफेक्टली कॉपी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद शाहरुख खान ने बेहद खुश होकर रिएक्ट किया है. क्रिस्टोफर हेनरी गेल वेस्ट इंडीज के एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जो वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और जमैका के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं.
शाहरुख खास ने क्रिस गेल के डांस वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
And the universe boss hits it out of the park… only like he can!!! Thank u my man @henrygayle… we will meet up and do the Lutt Putt Gaya dance together soon sometime ha ha https://t.co/0Ii6B0GX6H
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 14, 2023
वहीं शाहरुख खास ने ट्विटर पर इस डांस वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, “और यूनिवर्स बॉस इसे पार्क के बाहर हिट करता है.केवल वैसे ही जैसे वह कर सकता है!!! धन्यवाद मेरे दोस्त @henrygayle... हम मिलेंगे और जल्द ही किसी समय एक साथ लूट पुट गया डांस करेंगे, हा हा.''
शाहरुख खान ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर के किए दर्शन
फिल्म डंकी की रिलीज से पहले शाहरुख खान विभिन्न धार्मिक स्थानों पर आशीर्वाद मांग रहे हैं. हाल ही में किंग खान ने वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया और अब गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 को, उन्होंने बेटी सुहाना खान के साथ शिरडी के साईं बाबा मंदिर का दौरा किया.
21 दिसंबर को रिलीज होगी डंकी
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित डंकी में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल भी हैं. फिल्म की कहानी अवैध आप्रवासन (Illegal Immigration) के इर्द-गिर्द बुनी गई है. यह फिल्म 21 दिसंबर को दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है.