सिनेबस्टर मैगज़ीन प्रेजेंट्स एनएमआईएमएस (एमपीएसटीएमई) के यूथ फेस्टीवल "सत्त्वा 2023" में स्पेशल गेस्ट रॉनी रॉड्रिग्स (सिनेबस्टर के मालिक), प्रेरणा चौहान, संगीतकार दिलीप सेन, कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर उपस्थित रहे. सभी खास अतिथियों ने यहां बच्चों का हौसला बढ़ाया और उन्हें इनाम से नवाजा.
सिनेबस्टर मैगज़ीन प्राइवेट लिमिटेड के ओनर रॉनी रोड्रिग्स ने एनएमआईएमएस (मुकेश पटेल स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग) के यूथ फेस्टिवल सत्त्वा २००२३ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स खूब मेहनत करें, अपने टैलेंट को दुनिया के सामने रखें. उन्हें कामयाबी जरूर मिलेगी. कोई कभी भी अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों को नहीं भूलता. बेशक यहां आकर मुझे भी अपने कॉलेज डेज याद आ गए, मगर यहाँ बच्चों का टैलेंट देखकर मैं अचंभित हूँ.
म्युज़िक डायरेक्टर दिलीप सेन ने बताया कि मैं संगीतकार होने से पहले डांस मास्टर था. यहां मुझे वो समय याद आ गया जब मैं बच्चों को डांस सिखाया करता था. युवाओं के बीच इस तरह आने में हम भी अपने आप को यंग फील करने लगते हैं. इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन और रॉनी जी, संदीप जी और मुझ जैसे लोगों द्वारा स्टूडेंट्स को इनाम सम्मान दिया जाता है तो उनका हौसला बढ़ता है उन्हें मोटिवेशन मिलती है.इस तरह के यूथ फेस्टिवल में हमारे देश के अलग अलग प्रान्त के गीत संगीत को देखने सुनने का मौका मिलता है. इस प्रकार के फंक्शन के आयोजन से युवाओं में हमारी सभ्यता संस्कृति की समझ बढ़ेगी. आज के गाने बहुत कम समय के लिए याद रखे जाते हैं जबकि दिलीप सेन समीर सेन को लोग 90 के दशक के संगीत की वजह से जानते हैं.
रॉनी रॉड्रिग्स ने कहा कि संगीत जीवन की बुनियाद है, चाहे सुख हो या दुख, गीत संगीत हर सिचुएशन के अनुसार मौजूद हैं.
कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर ने कहा कि सत्त्वा फेस्टिवल में आकर मुझे अपने कॉलेज के दिन याद आ गए. हालांकि हमारे समय इतने सारे कार्यक्रम नहीं होते थे लेकिन आज के युवा काफी आगे हैं वह अपनी प्रतिभा खुलकर पेश करते हैं. मैं रॉनी रॉड्रिग्स जी का शुक्रिया अदा करता हूँ कि इस बेहतरीन आयोजन में उनका भरपूर सहयोग रहा और मुझे उन्होंने यहां आमंत्रित किया. यहां स्टूडेंट्स के बीच काफी पॉज़िटिव एनर्जी मिलती है. यहां जिस तरह सिंगर्स, म्यूजिशियन और डांसर्स ने परफॉर्मेंस पेश की वह लाजवाब है. आज के बच्चे बेहद भाग्यशाली हैं कि उन्हें यह सब देखने, सीखने समझने को मिल रहा है. इंटरनेट और डिजिटल क्रांति की वजह से छोटे शहरों, गांवों से प्रतिभाएं सामने आई हैं, यह सब देखकर अच्छा लगता है, पहले लोगों को मौका नहीं मिलता था. मैं युवाओं से कहूंगा कि आप अपनी प्रतिभा को निखारने संवारने के लिए ट्रेनिंग लें, रिहर्सल करें फिर आपको मंज़िल तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता.
बेहद खूबसूरत नजर आ रही प्रेरणा चौहान ने बताया कि यहां मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मैं खुद एक कॉलेज स्टूडेंट हूँ तो अपने साथियों की यह परफॉर्मेंस देखकर मुझे काफी मोटिवेशन मिल रहा है. मैं रॉनी सर को धन्यवाद कहती हूँ कि उन्होंने मुझे यहां बुलाकर यह अवसर दिया. कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच से भी नई प्रतिभाएं निकल कर सामने आ रही हैं. रॉनी सर इस तरह के इवेंट्स को स्पांसर करके दरअसल हमारी युवा पीढ़ी के हौसलों को पंख दे रहे हैं.
सिनेबस्टर मैगज़ीन विजेता कॉलेज टीम को एक विशेष उपहार के रूप में ३ रातों और ४ दिनों के लिए एक लक्जरी ५ स्टार होटल में रहने का इंतेजाम करेगी, साथ ही ठहरने के दौरान किए गए सभी भोजन खर्च का भुगतान करेगा और मुंबई-गोवा-मुंबई के फ्लाइट टिकट का प्रबंध भी करेगा. यह रॉनी रोड्रिग्स की ओर से स्पेशल तोहफा रहा.
मीडिया प्रमोशन्स की जिम्मेदारी मुंडे मीडिया पीआर द्वारा बखूबी निभाई गई.
रमाकांत मुंडे मुंबई