Advertisment

सिनेस्तान फिल्म कंपनी अब अंतर्राष्ट्रीय मंच पर  

author-image
By Mayapuri Desk
सिनेस्तान फिल्म कंपनी अब अंतर्राष्ट्रीय मंच पर  
New Update

सिनेस्तान फिल्म कंपनी (सीएफसी) के पास जश्न मनाने का मौका है क्योंकि ये उस 'कोल्ड वॉर' का कार्यकारी निर्माता हैं, जिसे 3 अकादमी पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है. इसमें एक विदेशी भाषा की बेस्ट पिक्चर भी शामिल है.

सिनेस्टान की सेल्स आर्म, सी इंटरनेशनल सेल्स अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारतीय समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्मों का प्रतिनिधित्व करती है. ये मुक्ति भवन (होटल साल्वेशन) के लिए एक्सक्लूसिव सेल्स एजेंसी था, जो शुभाशीष भूटियानी की शानदार फीचर शुरुआत थी. यह फिल्म 30 से अधिक देशों में रिलीज़ हुई और अभी जापान में इसके 100 दिन पूरे हुए हैं.

चेयरमैन रोहित खट्टर कहते है, “हमें खुशी है कि एक वैश्विक दर्शकों तक गूंजने वाली कहानियों के लिए एक बुटीक स्टूडियो बनाने का हमारा मिशन पूरा हो रहा है. हमारे अंतर्राष्ट्रीय बिक्री प्रभाग और अंतर्राष्ट्रीय वितरण जेवी की स्थापना के बाद से, हमारे लिए 2 साल बहुत फायदेमंद रहे है. हमारे पाइपलाइन में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू फिल्मों का एक मिश्रण है.”

को-प्रोड्क्शन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. सिनेस्टान ने ‘द हंग्री’ के लिए फिल्म लंदन के साथ 50-50 को-प्रोड्क्शन किया है, जिसका टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ. जल्द ही द टॉर्च, आईएफसी फिल्म्स के साथ 50-50 को-प्रोडक्शन, रिलीज होगा. इसके बाद न्यूज़कोप फिल्म्स, यूके के साथ को_प्रोड्क्शन में बनी फिल्म आशा एंड द स्ट्रीट डॉग्स आएगी.

सिनेस्टान अवॉर्ड विनिंग फिल्म निर्माता, गीतांजलि राव की पहली फीचर एनीमेशन, 'बॉम्बे रोज' की रिलीज के लिए भी तैयार है.

#bollywod #CINESTAAN
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe