Advertisment

Cleanathon 2022: गणपति विसर्जन के बाद जुहू बीच पर दिव्याज फाउंडेशन और भामला फाउंडेशन की ओर से स्वच्छता अभियान चलाया गया

author-image
By Mayapuri
Cleanathon 2022 Amruta Fadnavis of Divyaj Foundation & Bhamla Foundation engages with MCGM for beach clean-up drive in Mumbai post Ganpati Visarjan!
New Update

10 दिनों तक चलने वाले गणपति महोत्सव के बाद प्रतिमा विसर्जन के उपरांत जुहू समुद्र तट की स्थिति अच्छी नहीं रह जाती है. प्लास्टिक और मूर्ति के अवशेष जहां तहां बिखरे रहते हैं. ऐसे में बीच को स्वच्छ रखने में नागरिक निकाय को सहयोग देने के लिये दिव्याज फाउंडेशन भामला फाउंडेशन आगे आया. Amruta Fadnavis अमृता फड़णवीस (दिव्याज) और श्री आसिफ (भामला) के नेतृत्व में हजारों स्वयंसेवकों ने भाग लिया.

10 सितंबर को चलाये गए इस स्वच्छता अभियान को मंगल प्रभात लोढ़ा जी ने झंडी दिखा कर प्रारंभ किया. इस अवसर पर मुम्बई पालिका कमिश्नर श्री इकबाल सिंह चहल, मुम्बई पुलिस कमिश्नर श्री विवेक फांसलकर, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष श्री राहुल नार्वेकर, श्रीमती पूनम महाजन, जुहू के आमदार श्री अमित साटम तथा अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपनी गौरवमय उपस्थिति के साथ इस अभियान के साक्षी बने.

इस अभियान में प्रख्यात बॉलीवूड अभिनेता अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा और अपारशक्ति खुराना ने भी शिरकत की. इस स्वच्छता अभियान को पूरा करने के लिये 2000 से अधिक वॉलंटियर्स ने अपना योगदान दिया.

इस अवसर पर अमृता फडणवीस ने अपने संबोधन में कहा, अपना और अपने आसपास की पारिस्थिकी को साफ सुथरा रखना हमारा दायित्व है जिसे हमें बचपन से ही सिखाया जाता है. स्वच्छता की इसी भावना को आगे रख के ही हम प्रकृति प्रदत्त संसाधनों का समुचित उपभोग कर आनंदित हो सकते हैं तथा इस नैसर्गिक संपदा को अपनी भावी पीढ़ी को स्थान्तरित कर सकते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि इस अभियान के प्रेरणास्रोत प्रथानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी हैं जिन्होंने स्वच्छता अभियान की अलख जगाई तथा हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के प्रति संवेदनशील होने मंत्र दिया.

#ganpati visarjan #MCGM. #Bhamla Foundation #Amruta Fadnavis #Divyaj Foundation
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe