कॉमेडियन Bharti Singh के दिल में छुपा हैं बड़ा दर्द

author-image
By Sarita Sharma
New Update
bharti singh and kareena kapoor in what women wants

इंडियन कॉमेडियन और टीवी पर्सनालिटी भारती सिंह अक्सर अपनी कॉमेडियन अंदाज से फैंस को हसांती आई हैं, लेकिन कभी भी अपने हंसते चेहरे के पीछ छिपे के दर्द को सामने नही आने दिया. और अपने काम को बखूबी करती रही हैं. 

करीना कपूर के फैमस शो ‘व्हॉट वीमेन वान्ट’ में जब भारती सिंह पहुंची तो जमकर करीना कपूर की तारीफ की और 'जब वी मेट' फिल्म के लुक को लेकर भी बहुत सी बाते शेयर की.

आगे चलकर भारती ने अपने शुरुआती करियर और पर्सनल लाइफ को लेकर भी कुछ खुलासे किये जिनको बाताते हुए वह काफी दुखी हुई. भारती ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि ‘’मुझे लोग कहते थे की जोकर लड़की क्या हंसा सकती हैं. मर्द कुछ कह देंगे तो जवाब नहीं दे पाएगी तू. मैं सोचती थी कि मुझे क्यों गंदी बात बोलेंगे. मतलब मुझे 17-18 साल की उम्र कि लड़की को इतना बोल दिया की नहीं मुझे ये चीज करनी हैं. मैं अपनी मम्मी को थैंक्स करना चाहूंगी जिन्होंने मेरे लिए इतना किया’’.  

आगे चलकर भारती बताती हैं कि ‘’प्रेग्नेंसी के दौरान मुझे बहुत ट्रोल किया गया. साथ ही वह कहती हैं कि मैं दोबारा मां बनना चाहती हूं मुझे बेटी चाहिए. आपके पास कोई डॉक्टर है जो इंजेक्शन दे क्योंकि मुझे बेटी चाहिए. आगे भारती सिंह ने कहा कि बच्चे के जन्म के बाद उन्हें ताने सुनने पड़े’’. 

भारती सिंह की बातें सुन करीना कपूर ने उन्हें सलाह दी कि भारती को सोशल मीडिया की बातो पर ध्यान नही देना चाहिए. वैसे तो भारती सिंह हमेशा ही ेअपने शो में बेबाक ही दिखती हैं और उनके में शो वो जिस कोन्फिडेंस के साथ आती हैं  वह उन सभी ताने देने वाले लोगों जवाब जैसा लगता हैं. 

Latest Stories