Advertisment

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक बने सिंगर

author-image
By Shyam Sharma
New Update
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक बने सिंगर

हाल ही में प्रोड्यूसर अमुल्य दास और डायरेक्टर कपूर दिनकर द्वारा फिल्मस @50 के बैनर तले बनाई जानेवाली फिल्म 'ओ पुष्पा आय हेट टियर्स' की शानदार म्यूजिक लॉन्चिंग एक रोमांटिक ड्युट गाने के द्वारा संपन्न हुई. इस गाने को संगीतकार राम गुलाटी के सुपरविजन में रिकॉर्ड किया गया। इस गाने की विशेषता यह रही कि इस गाने को गोविंदा के भांजे और टीवी के एंटरटेनर नंबर वन अभिनेता कृष्णा अभिषेक की आवाज़ में रिकॉर्ड किया गया है. इस रोमांटिक गाने की उनकी साथी सिंगर ममता सोनी थी।

इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक, साऊथ के स्टार जयराम कार्तिक के साथ नवोदित अभिनेत्री आद्या ठाकुर के अलावा कई अन्य कलाकार भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं.

इस फिल्म के सह निर्माता रतन मणि है तथा पटकथा और संवाद लेखन आदेश के अर्जून ने किया है. फिल्म के छायाकार आशुतोष पांडा हैं तथा गीतकार कुमार जुनेजा व मैक है. वहीं आर्ट डायरेक्टर का जिम्मा देव ने संभाला है और लाईन प्रोड्यूसर राजा स्वँ तथा जेपी हैं. इस फिल्म के प्रचारक राजू कारिया है।

जब हम अंधेरी के रिकार्डिंग स्टुडियो में पहुंचे,  तो वहां हमने कृष्णा अभिषेक और गायिका ममता सोनी को एक साथ रोमांटिक गाना साथ में रिकॉर्ड करते हुए सुना, तो एक सुखद आश्चर्य हुआ.  यह रोमांटिक गाना बॉलीवुड के हिट एन हॉट संगीतकार राम गुलाटी के सुपरविजन में किया जा रहा था. जब कृष्णा अपने गाने की लाईन गाकर कुछ समय के लिए फ्री हुए, तो फिल्म के प्रचारक राजू कारिया उन्हें मीडिया से मिलवाने लेकर आये. तब सबसे हमने उन्हें इस फिल्म से सिंगर बनने की बधाई दी. साथ ही कृष्णा से  पहला सवाल ही यही किया कि क्या आपका दिल एक्टिंग से भर गया है, जो इस फिल्म से सिंगर बनने की कोशिश कर रहे हो,  तो कृष्णा ने हंसकर वहां उपस्थित सारे मीडिया वालों को जवाब दिया कि ऐसी कोई बात नहीं है. गाने का और एक्टिंग का शौक मुझे बचपन से ही रहा है. क्योंकि मेरे नानाजी यानि गोविंदा मामा के पिता जी सन पचास के दशक में बॉलीवुड में एक्टिंग किया करते थे और उन्हें बतौर हीरो पहला ब्रेक मदर इंडिया के निर्माता निर्देशक महबूब खान ने अपनी फिल्म औरत में दिया था.  इसके अलावा उन्होंने और भी बहुत सारी फिल्मों में अभिनय किया था. मेरे मामाजी और गोविंदा जी के बड़े भाई कीर्तिकुमार ने भी कई फिल्मों का डायरेक्शन किया है,  जिसमें गोविंदा मामा प्रमुख भूमिका निभाते रहे. इसीलिए मैं आप सभी पत्रकारों को ये बताना चाहता हूं कि मेरे खून में जन्मजात मौजूद हैं . इस फिल्म पुष्पा आय हेट टियर्स में निर्माता व निर्देशक ने अपनी आवाज में ड्युएट गाने के लिए ऑफर दिया,  तो मैं बहुत ही खुश हुआ, क्योंकि मुझे सिंगर बनने की ख़्वाहिश बचपन से ही रही, पर कभी किसी ने मौका नहीं दिया.  ऐसे में जब ये ऑफर मिला,  तो मना नहीं कर सका. इस गाने की खास बात ये है कि यह गाना मेरी फिल्म में मुझपर ही फिल्माया जाएगा।

इस समय पत्रकारों ने जब कृष्णा से जानना चाहा कि वे भविष्य में सिंगिंग या एक्टिंग में से किसे पहली पसंद रखेंगे,  तो उन्होंने कहा कि एक्टिंग का सफर जारी रहेगा,  साथ ही वक्त मिलता रहा तो गाना भी चलता रहेगा।

इस फिल्म की स्टारकास्ट में आपके अलावा सब नये चेहरे हैं, ऐसे में आपने क्या सोचकर ये फिल्म साईन की,  इस सवाल पर कृष्णा अभिषेक ने कहा कि फिल्म के सभी कलाकार बेहद प्रतिभाशाली हैं और कभी वे भी नये ही थे, तब उनपर भी किसी ने भरोसा जताया था. साथ ही इस फिल्म के निर्देशक कपूर दिनकर कई साल तक अब्बास मस्तान की जोड़ी के सहायक निर्देशक रहे और उन्होंने जब इस फिल्म को लेकर उनके सामने कहानी सुनाते हुए रोल का प्रस्ताव रखा,  तो वे मना ही नहीं कर पाए।

➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए  www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.
embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories