Advertisment

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को धमकी देकर मांगी 10 लाख की रंगदारी, पुलिस में FIR दर्ज

author-image
By Sangya Singh
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को धमकी देकर मांगी 10 लाख की रंगदारी, पुलिस में FIR दर्ज
New Update

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। राजू श्रीवास्तव का कहना है कि ब्लैकमेलर खुद को समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बताता है। आरोपी ने धमकी दी कि उसके पास उनका और एक महिला का आपत्तिजनक वीडियो है। अगर उसे 10 लाख रुपये नहीं मिले तो वह वीडियो वायरल कर देगा। इस सम्बंध में राजू ने डीजीपी ओपी सिंह को प्रार्थना पत्र भेजकर शिकायत की। डीजीपी के आदेश पर हजरतगंज पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी

राजू ने बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान उन्होंने राहुल से वह वीडियो उन्हें भेजने के लिए कहा। लेकिन हर बार उसने बहाना बनाकर वीडियो नहीं भेजा। राजू श्रीवास्तव का दावा है कि असल में ऐसा कोई वीडियो है ही नहीं और आरोपी मनगढंत कहानी बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। इससे साफ है कि इन लोगों का एक गैंग है, जो लोगों को फंसाकर उनसे धन उगाही करता है। इस मामले में हजरतगंज पुलिस ने राहुल मनीष और एक अज्ञात महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। राजू श्रीवास्तव ने दो मोबाइल नंबरों का भी जिक्र किया है। सर्विलांस की मदद से दोनों नंबरों का ब्योरा खंगाला जा रहा है।

#comedian Raju Srivastava #Lucknow Police
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe