New Update
/mayapuri/media/post_banners/584a79970300622e2ee6179df5d3941ca8108dc6759ab11d754b5171535e7678.jpg)
Commando 3 : फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है
Commando फिल्म सीरीज की तीसरी किश्त रिलीज़ होने को तैयार है और पहली दो फिल्मों की तरह इस बार भी हमें फिल्म में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. लोगों द्वारा ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर में रोंगटे खड़े कर देने वाले डायलॉग्स भी भरपूर सुनने को मिल रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/ca76c2fad7a4bd3c9f857bdcbf205537ac52fe49dcad9ab120e176b4bb065400.jpg)
Commando 3 का निर्देशन ' आदित्य दत्त ' ने किया है. विद्युत जामवाल, अदह शर्मा, अंगीरा धर और गुलशन फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आएँगे.
विद्युत जामवाल ने इस बार भी फिल्म के एक्शन सीन में खूब महनत की है. इसमें कोई दो राय नहीं की आज बॉलीवुड में जिस तरह का एक्शन विद्युत कर पाते हैं शायद ही कोई उस स्तर पर कर पाएगा. हम आपको बता दें की विद्युत जामवाल 3 साल की उम्र से ' कलरिपयाट्टू : इंडियन मार्शल आर्ट फॉर्म ' कर रहे हैं जो की उन्हें एक बेहतरीन स्टंट मास्टर बनाता है.
/mayapuri/media/post_attachments/797baf1556b07859ca07e7cbad954cd03147dfed3d94eda9c2f57a6f0c0e9616.jpg)
29 नवम्बर, 2019 को Commando 3 सभी नजदीकी सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
Latest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)