Complaint Against Ranbir Kapoor Over Viral Christmas Lunch Video: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फिलहाल अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. इस बीच धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में अभिनेता रणबीर कपूर और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
रणबीर कपूर और उनके परिवार पर दर्ज हुआ मामला
दरअसल, रणबीर कपूर और उनके परिवार पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है, जिसके बाद उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. वहीं वकील संजय तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई है, जिन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट के वकील आशीष राय और पंकज मिश्रा के आदेश पर शिकायत दर्ज की है. उन्होंने अपनी शिकायत को दर्ज कराते हुए लिखा कि रणबीर कपूर ने अपने परिवार के साथ मिलकर क्रिसमस समारोह के दौरान हिंदू देवी का अपमान किया है.
एक्टर पर लगा मां दुर्गा का अपमान करने का आरोप
यही नहीं रणबीर कपूर और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए शिकायतकर्ता ने कहा कि रणबीर कपूर और उनके परिवार के सदस्यों ने जानबूझकर नशीली दवाओं का इस्तेमाल किया और दूसरे धर्म का त्योहार मनाते हुए 'जय माता दी' का नारा लगाया. शिकायत में आरोप लगाया गया कि इससे शिकायतकर्ता की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है.
सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स
बता दें रणबीर कपूर और उनके परिवार ने हाल ही में क्रिसमस पर फैमिली लंच का आयोजन किया था, उसी पार्टी के दौरान रणबीर और आलिया की बेटी राहा का चेहरा भी पहली बार मीडिया के सामने आया. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सभी यूजर्स भड़क गए. इसके साथ-साथ उन्होंने रणबीर कपूर और उनके पूरे परिवार को जमकर ट्रोल किया. वहीं यूजर्स का कहना है कि 'ये लोग दोगले हैं.' एक तरफ वे स्क्रीन पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और दूसरी तरफ हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाते हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए.