अपनी बहन रंगोली चंदेल के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत पर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज

author-image
By Chhaya Sharma
अपनी बहन रंगोली चंदेल के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत पर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज
New Update

अपनी बहन रंगोली के सपोर्ट में बनाए गए वीडियो को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज

लगता है इन दिनों कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल के सितारे कुछ ठीक नहीं हैं। हाल ही में अपनी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल के विवादित ट्वीट के पक्ष में एक्ट्रेस कंगना रनौत द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में की गई 'आपत्तिजनक' बातों के खिलाफ मुम्बई में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत मुम्बई के अम्बोली पुलिस स्टेशन में वकील अली काशिफ खान ने दर्ज कराई है।

आखिर क्या है मामला

अपनी बहन रंगोली चंदेल के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत पर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज

Source - Twitter

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के एक इलाके की एक बस्ती में कोरोनावायरस के टेस्ट के लिए पहुंचे स्वास्थ्यकर्मियों पर कुछ लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गई थी। इस हमले में कई स्वास्थ्यकर्मी घायल हो गये थे। इसके बाद कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने बेहद आपत्तिजनक ट्वीट्स करते हुए एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने को लेकर अपनी राय जाहिर की थी और हमलावरों को 'आतंकवादी' करार दे दिया था।

रंगोली यहीं नहीं रुकीं, बल्कि उ‌न्होंने एक ट्वीट के जरिए ऐसे हमलावरों को सरेआम गोलियों से उड़ा देने तक की बात कही थी। उनके इस ट्वीट के बाद काफी बवाल मचा था और इस हंगामे के बीच ट्वीटर ने रंगोली चंदेल का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था।

कंगना ने लिया अपनी बहन रंगोली चंदेल का पक्ष

इसके बाद कंगना रनौत ने अपनी बहन रंगोली द्वारा कही गई आपत्तिजनक बातों को लेकर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें रंगोली की कही हर बात का कंगना बचाव करती देखी जा सकती हैं। इसी वीडियो को लेकर अब कंगना की पुलिस में शिकायत की गई है। दिलचस्प बात तो ये है कि पिछले हफ्ते वकील अली काशिफ खान ने ही रंगोली के खिलाफ भी अम्बोली पुलिस स्टेशन में ही शिकायत कराई थी।

वकील अली काशिफ खान का क्या है कहना

अपनी बहन रंगोली चंदेल के सपोर्ट में उतरीं कंगना रनौत पर मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज

वकील अली काशिफ खान ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा है कि -'' कंगना ने अपनी बहन रंगोली के बचाव में एक ऐसा वीडियो बनाया था, जिसकी भाषा काफी आपत्तिजनक है और उनके इस वीडियो बयान में एक समुदाय विशेष को निशाना बनाते हुए उनके लिए 'आतंकवादी' शब्द का इस्तेमाल किया गया है।''

अली काशिफ खान आगे कहते है, 'इस वीडियो में 'एक आतंकवादी को आतंकवादी नहीं कह सकते?' जैसे लफ्जों का इस्तेमाल किया गया है, जो एक समुदाय विशेष को बदनाम करने के अलावा जानबूझकर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की सोची-समझी कोशिश है।'

वकील अली काशिफ खान ने अपनी लिखित शिकायत में कंगना रनौत के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए 153बी, 295ए, 298 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।

और पढ़ेंः क्यों चर्चा में आ गया है अजय देवगन का बॉडीगार्ड…पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक कर रहे हैं कमेंट

#lockdown india #Kangana Ranaut #kangana ranaut sister #kangana ranaut latest news #kangana ranaut movies #Rangoli Chandel Twitter #rangoli chandel case #kangana ranaut mumbai case #Kangana Ranaut video #Mumbai Police
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe