/mayapuri/media/post_banners/898ac04caba15cf4bc822f87da9db2ea67e00543ee74e2f55ed50ac845e7acaa.jpg)
अरबाज़ और मलाइका के बाद अब म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया ने भी अपनी पत्नी कोमल को तलाक दे दिया है! कोमल और हिमेश दोनों ने ही अलग होने का फैसला पिछले साल ही कर लिया था। जिसके लिए दोनों ने 6 अगस्त 2016 को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी भी दे दी थी जिसे कोर्ट ने कल शाम (6 जून 2017) को मंज़ूरी भी दे दी है और अब इन दोनों के तलाक हो गया है। अगर इस तलाक की वजह की बात करें तो हिमेश का टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर के साथ अफेयर चल रहा था, जिससे पति-पत्नी के रिश्तों में दरार की वजह माना जा रहा था। गौरतलब है कि एक्ट्रेस सोनिया को लेकर हिमेश साल 2006 में भी खबरों में बने रहे हैं और दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है। तलाक के बाद हिमेश रेशमिया ने बताया कि 'कभी-कभी लाइफ में आपसी रिस्पेक्ट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाती है और वही रिस्पेक्ट हम अपनी फैमिली को देते हैं। हम दोनों आपसी सहमति से अलग हो रहे हैं। हिमेश ने बताया कि उन दोनों ने आगे की जिंदगी अलग-अलग जीने का फैसला किया है और उनके इस फैसले से परिवार के सभी लोग सहमत हैं। वहीं कोमल ने कहा कि यह फैसला हम में से किसी एक का न होकर दोनों का है। तलाक के बाद भी हम दोनों एक-दूसरे की जिंदगी का हिस्सा बने रहेंगे'' हम दोनों एक-दूसरे की पूरी इज्जत करते हैं और अलग होने का फैसला हम दोनों का ही है। मैं उनके परिवार का हिस्सा हूं और हमेशा रहूंगी वहीं मेरा परिवार भी उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। यहाँ तक की कोमल ने ये भी कहा की इस शादी के टूटने के लिए सोनिया बिलकुल भी रिस्पोन्सिबल नहीं''। वैसे बॉलीवुड में ये कोई बड़ी बात नहीं है यहाँ आपको बहुत काम ही रिश्ते मिलेंगे जो लम्बे या ज़िन्दगी के अंत तक चले हों।