New Update
/mayapuri/media/post_banners/3f17d3ce7dca2fe480a5100111b4b2f4b0003125c67bd453ca14723861ffec82.jpg)
बॉलीवुड के दबंग सलमान ने 2017 के क्रिसमस के बाद 2019 का क्रिसमस भी अपने नाम कर लिया है। जी हां क्रिसमस 2019 में सलमान खान साल 2014 में आई अपनी सुपरहिट फिल्म 'किक' का सीक्वल लेकर आ रहे है। इसके लिए सलमान खान ने डायरेक्टर साजिद नाडियावाला के साथ मिलकर कोलेबोरेट भी कर लिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद नाडियाडवाला पिछले कुछ समय से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे. पता चला है कि 'किक-2' साल 2014 में आई 'किक' की कहानी को ही आगे लेकर चलेगी। फिलहाल सलमान खान अपनी फिल्म 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन में बिजी हैं. यह फिल्म ईद पर रिलीज होने वाली है।
Latest Stories