बधाई हो बधाई हो! ITA अवॉर्ड्स 2019 में कपिल के शो ने जीते सारे खिताव! आइए जानें By Hasmine saifi 10 Nov 2019 | एडिट 10 Nov 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बेहद लोकप्रिय टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' के सभी दर्शको और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। सूत्रों की माने तो इस शो को ITA अवॉर्ड्स 2019 में कई सारे खितावों से नवाजा गया है। साथ ही साथ शो के आर्टिस्ट और टैक्निशियन्स को भी खितावों का सम्मान दिया गया है। इसी के चलते कपिल शर्मा की पूरी शो टीम खुश नजर आ रही है। यह शो के लिए बहुत बड़े समान की बात है। इस बात का पता शो के कॉमेडी कलाकार कपिल शर्मा और शो को डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर और राइटर भारत कुकरेती ने सोशल मीडिया के माध्यम ट्वीटर पर ट्वीट करके दी है। बहरहाल, यह अवॉर्ड्स शो के लिए बड़ी उपलब्धि है। कपिल शर्मा की बात की जाए तो वो फूले ही नहीं समा रहे है। कपिल अपनी इस उपलब्धि को फैंस और दर्शकों के बीच साझा करते हुए 'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम को बधाई दे रहे है। इसी के चलते ही शो के डायरेक्ट और राइटर भारत कुकरेती ने खुद ट्वीट कर इसके बारे में पूरी जानकारी लोगों के बीच साझा की है। कुकरेती ने अपनी खुशी को प्रकट करते हुए शो के बारे में लिखते है कि बेस्ट कॉमेडी शो, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट डायलॉग, बेस्ट कॉमेडी एक्टर-एक्ट्रेस और कॉमिक जीनियस कपिल शर्मा। #ITAAwards2019। खबरों की माने द कपिल शर्मा शो का सीजन 2 साल पहले शुरू किया गय़ा था। मगर इस साल शो ने बुलंदियों को छुलिया है। यह शो TRP में सभी बेहद लोकप्रिय शो से आगे ही रहता है। इस बात से ज्ञात होता है कि यह शो जनता के बीच कितना लोकप्रिय है। मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'> '>Facebook, '>Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'> #कपिल शर्मा #Tha kapil Sharma Show #kapil sharma latest updates #the kapil sharma show awards #द कपिल शर्मा शो ITA अवॉर्ड्स #the kpil sharma show ita awards #द कपिल शर्मा शो हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article