/mayapuri/media/post_banners/04c3d830da7d8d390ff88324a5d18e5f394dc1dcc5aded70fc63201fa43b5b35.jpg)
Ranjeet Ranjan On Ranbir Kapoor Animal: 'एनिमल' (Animal) इस समय बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है. रणबीर कपूर की फिल्म ने रिलीज के बाद से रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन कर रही है. हाल ही में रंजीत रंजन ने संसद में एनिमल मूवी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन (Ranjeet Ranjan) ने एनिमल की आलोचना की और कहा कि फिल्म में हिंसा और स्त्रीद्वेष को उचित ठहराया जाना 'शर्मनाक' है.
सांसद रंजीत रंजन ने की एनिमल की आलोचना
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रंजीत इस फिल्म के बारे में बात करते नजर आ रही हैं. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा ''फिल्में हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं. फिल्में हमें आईना दिखाती हैं. लेकिन आज एनिमल जैसी फिल्में बन रही हैं, जिनमें महिलाओं के प्रति हिंसा और अनादर दिखाया जा रहा है. समाज में गलत छवि डालने वाली फिल्म में अभिनेता अपनी पत्नी के साथ कैसा व्यवहार करता है यह सोचने वाली बात है. ऐसी फिल्में देखने से 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स पर काफी असर पड़ रहा है. वे एनिमल जैसे नायकों को अपना आदर्श मानते हैं, जो विचारणीय विषय है. कबीर सिंह में भी नायक अपनी प्रेमिका के साथ जिस तरह का व्यवहार करता है, उसका समाज में महिलाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है.
बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने किया शानदार कलेक्शन
/mayapuri/media/post_attachments/8a7545b99a50b60c5eab65de88745dd8bf38f927cc8b328857a808a85ef1d71d.jpg)
एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में थे. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बुधवार को₹27.80 करोड़ का कलेक्शन किया. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, भारत में फिल्म ने हिंदी में अब तक ₹338 करोड़ का कलेक्शन किया है.यह फिल्म अपराध और अंडरवर्ल्ड की बैकग्राउंड पर आधारित एक जहरीले पिता-पुत्र रिश्ते का वर्णन करती है. यह फ़िल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफ़िस पर इसका मुकाबला मेघना गुलज़ार की सैम बहादुर से हुआ.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)