एक लाख दिहाड़ी मजदूरों को मासिक राशन मुदैया कराएंगे अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोनावायरस से जंग के बीच लोगों की मदद के लिए एक बड़ा ऐलान किय़ा है। अमिताभ बच्चन ने कोरोनावायरस महामारी के बीच ऑल इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन से जुड़े एक लाख दिहाड़ी मजदूरों के परिवार की मदद के लिए मासिक राशन मुहैया कराने का संकल्प का ऐलान किया है। बता दें, कि सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) और कल्याण ज्वेलर्स ने अमिताभ की इस पहल का समर्थन किया है।
सोनी पिक्चर्स ने किया समर्थन
एक लाख दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए अमिताभ बच्चन द्वारा किए गए इस फैसले पर आभार जताते हुए सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने रविवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘जिस अभूतपूर्व स्थिति में हम हैं, उसमें श्रीमान बच्चन द्वारा शुरू की गई पहल ‘वी आर वन’ का सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स ने समर्थन किया है। इसके जरिये देशभर में एक लाख दिहाड़ी मजदूरों के मासिक राशन के लिये वित्तपोषण किया जाएगा।’’
मजदूर परिवारों की मदद की पहल
फिलहाल. अभी तक ये बात साफ नहीं है कि इन एक लाख दिहाड़ी मजदूरों को दानदाता कब तक मासिक राशन मुहैया कराएंगे। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ एन पी सिंह ने कहा कि अपनी सीएसआर पहल के तहत एसपीएन ने अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन उद्योग के दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों की मदद करने की पहल की है।
2010 से सोनी चैनल के लिए काम कर रहे हैं बिग बी
उन्होंने कहा...एसपीएन का समर्थन कम से कम 50 हजार श्रमिकों और उनके परिवार के लिये एक महीने का राशन सुनिश्चित करेगा। गौरतलब है कि अमिताभ सोनी के लिये रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की साल 2010 से ही मेजबानी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी कोरोना पॉजिटिव, अब क्वारंटाइन में पूरा परिवार