बॉलीवुड अभिनेता पूरब कोहली का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव, खुद किया खुलासा By Sangya Singh 07 Apr 2020 | एडिट 07 Apr 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर पूरब कोहली ने बताया कि उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव हॉलीवुड के बाद अब कोरोनावायरस की चपेट में कई बॉलीवुड स्टार्स भी आ गए हैं। इनमें कनिका कपूर का नाम सबसे पहले सुर्खियों में आया। फिलहाल, कनिका अब पूरी तरह से ठीक बताई जा रही हैं। कनिका के बाद अब रॉक ऑन फिल्म में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता पूरब कोहली ने खुलासा किया है कि वो और उनका परिवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। ये खुलासा एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके किया है। पूरब इस वक्त अपने परिवार के साथ लंदन में हैं। इंस्टाग्राम पर किया खुलासा बॉलीवुड अभिनेता पूरब कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है, कि उनके अलावा उनकी पत्नी लकी, बेटी इनाया और बेटा ओसियन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने एक लंबी पोस्ट के जरिए अपना ये अनुभव सभी के साथ शेयर किया है। पूरब ने बताया, हमे बस फ्लू था लेकिन जब डॉक्टर को इस बारे में बताया तो उऩ्होंने कहा, की हम कोरोना पोजिटिव हैं। ये फ्लू जैसा ही है लेकिन कफ ज्यादा है और सांस लेने में भी तकलीफ होती है। बॉलीवुड अभिनेता पूरब कोहली ने अपनी पोस्ट में इस बात का भी खुलासा किया है कि किस तरीके से कोरोनावायरस ने उनके पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि कैसे कोरोनावायरस से वो सब संक्रमित हुए। पूरब लिखते हैं- सबसे पहले मेरी बेटी इनाया को कोरोना हुआ। उसको हल्का कफ और सर्दी थी। फिर दो दिन बाद मेरी पत्नी को भी सीने में तकलीफ होने लगी। कैसे पूरा परिवार हुआ कोरोना पॉजिटिव पूरब ने ये भी बताया कि उनकी पत्नी के बाद उन्हें काफी तेज सर्दी हो गई। लेकिन वो एक दिन में ठीक हो गया। इसके बाद उन्हें कफ की शिकायत होने लगी। उन्हें पूरे 3 दिन तक कफ रहा। पूरब की माने तो उन्हें और उनकी पत्नी को 100 से 101 के बीच बुखार रहा था। उनकी बेटी इनाया का भी कुछ ऐसा ही हाल था। इसके बाद उनके बेटे ओसियन को भी तेज बुखार हो गया। तीन दिन तक उसे 104 बुखार रहा। अब पिछले गुरूवार को ही पूरब और उनके परिवार का क्वारनटीन पीरियड खत्म हुआ है। लेकिन ठीक होने के बाद भी पूरब ने कई जरूरी चीजें बताई हैं, जिसके बलबूते उन्होंने और उनके परिवार ने इस खतरनाक वायरस से लड़ाई की। अब ठीक है पूरा परिवार पूरब बताते हैं कि उन्होंने 4 से 5 बार गर्म पानी से गरारे किए थे। उन्होंने गर्म पानी की बोतल को अपने सीने पर भी रखा था जिससे तकलीफ कुछ कम हो सके। इसके अलावा हॉट बाथ ने भी उनके ठीक होने में बड़ी भूमिका निभाई। लेकिन फिर भी पूरब को यही लगता है कि 2 हफ्ते बाद भी वो अभी पहले से बेहतर हैं। ये भी पढ़ें- फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी कोरोना पॉजिटिव, अब क्वारंटाइन में पूरा परिवार #covid 19 #coronavirus #Actor Purab Kohli #Purab Kohli movie #Purab Kohli Reveals He And His Family Had Covid 19 #पूरब कोहली का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव #पूरब कोहली की फिल्म हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article