/mayapuri/media/post_banners/51d461e8e214330aa732824f381dadadbe4786969b871e3c5d2314731f03b83f.jpg)
मुंबई, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलॉयज (एफडब्लूआईसीई) अपने सभी पांच लाख से ज्यादा मेंबरों की सुरक्षा को देखते हुये इस बात पर विचार कर रहा है कि भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिये क्यों ना कुछ दिनों के लिये सभी फिल्मों और टेलिविजन की शुटिंग बंद कर दी जाए। फेडरेशन इसके लिये प्रोड्यूसर बॉडी से बातचीत भी कर रहा है और बहुत जल्द इसपर अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा।
फेडरेशन के प्रेसिडेंट श्री बी.एन. तिवारी, ऑल इंडिया फिल्म एम्प्लाईज कांफिडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे एवं ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव और फेडरेशन के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने एक पत्र लिखकर निर्माताओं से यह भी कहा है कि निर्माता उन देशों में अपनी शूटिंग ना करें जिस देश में कोरोेना वायरस अपना पैर पसार चुका है। अगर वहां शूटिंग चल रही है तो निर्माताओं से आग्रह है कि अपनी यूनिट के सद्स्यों को मेडिकल परीक्षण के बाद जल्द से जल्द वहां से वापस बुलालें। फेडरेशन पदाधिकारियों ने कहा है कि हम अपने मेंबरों की सुरक्षा चाहते हैं । हम निर्माताओं से आग्रह कर रहे हैं कि निर्माता कोरोना वायरस से बचाव के लिये शूटिंग लोकेशन पर एहतियाती उपाय करें और सभी शुटिंग स्थलों पर सैनिटाईजर और मास्क की व्यवस्था करें तथा साफ सफाई पर ध्यान दें। कुछ दिनों के लिये भीड़भाड़ वाले सीन या गाना फिल्माने से बचें जिससे हमारे सदस्यों को परेशानी ना हो। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि कोरोनावायरस का असर भारत में तेजी से फैलता जारहा है। इसके लिये जरुरी है कि निर्माता शुटिंग स्थल पर साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। फेडरेशन के प्रेसिडेंट श्री बी.एन. तिवारी, ऑल इंडिया फिल्म एम्प्लाईज कांफिडरेशन के नेशनल प्रेसिडेंट और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाईज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे तथा ट्रेजरार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने यह भी कहा है कि इस बारें में जल्द ही निर्माता और ब्राड कास्टरों से एफडब्लूआईसीई की ओर से एक बैठक भी आयोजित की जारही है।
और पढ़े: 45 साल के इस एक्टर के साथ जोड़ा गया नाम, अब बचपन के दोस्त संग करेंगी शादी