दूसरी बार भी करीम मोरानी कोरोना पॉजिटिव, लेकिन अब दोनों बेटियां पूरी तरह ठीक By Sangya Singh 13 Apr 2020 | एडिट 13 Apr 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर करीम मोरानी का दूसरा टेस्ट भी पॉजिटिव बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करीम मोरानी दूसरी बार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आपको बता दें कि करीम मोरानी की दोनों बेटियां जोआ मोरानी और शजा मोरानी भी कोरोना पॉजिटिव थीं, लेकिन अब वो दोनों बिलकुल ठीक हैं और अस्पताल से घर वापस आ गईं हैं। हाल ही में खबर आई थी कि दोनों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकला और दोनों अब घर वापस आ गईं हैं। लेकिन, वहीं दूसरी बार भी करीम मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। Source: Pinkvilla दोनो बेटियां घर वापस लौटीं बता दें उनका पूरा परिवार घबराया हुआ है। गौरतलब है कि सबसे पहले करीम मोरानी की बड़ी बेटी शजा मोरानी कोरोना पॉजिटिव पाईं गईं थीं, उसके कुछ समय बाद उनकी छोटी बेटी जोआ मोरानी में भी कोरोना के लक्षण पाए गए, लेकिन अब दोनों बिलकुल ठीक हैं और घर आ गईं हैं। खबर है कि मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में करीम मोरानी का इलाज चल रहा है। उनकी हालत अभी बहुत अच्छी नहीं और मौजूदा हालात में उनकी तबीयत की सही खबर किसी को भी नहीं है। Source: Ajabhi करीम मोरानी की उम्र 60 साल से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जब किसी का भी दो टेस्ट नेगेटिव निकले उसके बाद ही अस्पताल से छुट्टी दी जाती है। गौरतलब है कि सबसे पहले बड़ी बेटी शजा कोरोना पॉजिटिव पाईं गईं थीं। जिसके बाद बीएमसी ने उनके घर को सील कर दिया था और पूरा परिवार क्वारंटाइन कर दिया गया था। बता दें कि करीम मोरानी की उम 60 साल से ज्यादा है और उन्हें दो बार पहले दिल का दौरा पड़ा चुका है और उनकी बाईपास सर्जरी हो चुकी है। इस वक्त उनकी तबीयत को लेकर उनका पूरा परिवार काफी परेशान है। ये भी पढ़ें- जोआ मोरानी, शजा मोरानी का कोरोना टेस्ट निकला नेगेटिव, घर लौटीं दोनों बहनें #covid 19 #Karim Morani #coronavirus #कोरोना पॉजिटिव #covid 19 positive #film producer karim morani #Karim Morani corona positive #करीम मोरानी #करीम मोरानी दूसरी बार भी कोरोना पॉजिटिव #जोआ मोरानी #फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी #शजा मोरानी हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article