Advertisment

शाहरुख खान के डोनेशन पर केजरीवाल ने कहा- शुक्रिया, किंग खान बोले- आप हुक्म करो

author-image
By Sangya Singh
New Update
शाहरुख खान के डोनेशन पर केजरीवाल ने कहा- शुक्रिया, किंग खान बोले- आप हुक्म करो

शाहरुख खान के ऐलान से खुश हुए केजरीवाल

कोरोनावायरस के खतरे से निपटने के लिए सभी बड़ी हस्तियां पीएम केयर्स फंड में दान करके अपना योगदान दे रही हैं। ऐसे में शाहरुख खान ने भी गुरूवार को प्रधानमंत्री मोदी और सरकार की कोरोनावायरस से लड़ाई में योगदान देने और उन्हें सपोर्ट करने का ऐलान किया था। कोरोनावायरस के लिए दिए गए शाहरुख खान के डोनेशन पर बड़े-बड़े नेताओं ने शुक्रिया अदा किया है। ऐसे में किंग खान भी सरकार को और बेहतर काम करने और अपने फर्ज को अदा करने की बात कर रहे हैं।

Advertisment

उद्धव ठाकरे ने भी जताया आभार

हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ट्विटर की जरिए शाहरुख खान के डोनेशन के लिए उन्हें शुक्रिया अदा किया था। वहीं, अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने उन्हें थैंक यू बोला है। केजरीवाल ने शाहरुख को थैंक यू बोलते हुए ट्वीट किया, 'आपके भले शब्दों के लिए थैंक यू शाहरुख जी। आपके योगदान से इस मुश्किल घड़ी में कई लोगों का भला होगा।'

इस पर शाहरुख खान ने दिल्ली को लेकर अपना प्यार जताया। उन्होंने जवाब में लिखा, 'सर आप तो दिल्लीवाले हो, थैंक यू मत करो, हुक्म करो। अपने दिल्लीवाले भाईयों और बहनों के लिए हम लगे रहेंगे। ईश्वर ने चाहा तो जल्द ही इस क्राइसिस से हम जीत कर निकलेंगे।  आपकी मेहनती टीम को भगवान और शक्ति दे सर।

आपको बता दें, कि उद्धव ठाकरे को भी शाहरुख खान ने शुक्रिया कहा था। उन्होंने उद्धव के आभार भरे ट्वीट का मराठी भाषा में जवाब दिया। फैंस शाहरुख का मराठी में ट्वीट देख इंप्रेस हो गए। शाहरुख खान ने मराठी में लिखा कि हम सब एक परिवार हैं। इस समय स्वस्थ रहने के लिए हम सभी को साथ रहना चाहिए

शाहरुख ने उठाया बड़ा जिम्मा

गौरतलब है कि शाहरुख खान ने गुरुवार शाम पीएम मोदी और सरकार की कई योजनाओं में अपना सपोर्ट देने का ऐलान किया था। उन्होंने अपनी कंपनियों कोलकाता नाइट राइडर्स, मीर फाउंडेशन, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और रेड चिलीज VFX संग मिलकर पीएम केअर्स, रोटी फाउंडेशन, एक साथ- एक अर्थ फाउंडेशन संग अन्य के जरिए सपोर्ट करने का जिम्मा उठाया है। इसके तहत शाहरुख खान दिहाड़ी मजदूरों से लेकर डॉक्टरों, गरीब लोगों और एसिड अटैक सर्वाइवरों तक मदद और खाना पहुंचाने का काम भी करेंगे।

ये भी पढ़ें- सुनील ग्रोवर का वीडियो है बेहद फनी, बोले- घर पर रहोगे तो जल्दी खुलेगें शराब के ठेके

Advertisment
Latest Stories