/mayapuri/media/post_banners/bd0f41b267e64790d5f028fb8c361b41799b747e77665c1a18af1fec9d0e04ee.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस और ब्रिटिश मॉडल एमी जैक्सन अकसर अपने बोल्ड लुक और सेक्सी फिगर को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। फैंस को उनका हॉट अंदाज बेहद पसंद है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होती रहती है।
हाल ही में एक बार फिर एमी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। दरअसल एमी नें अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टा पर अपने फैंस के साथ शेयर कि है।जिसमें वह बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं। तस्वीरों में एमी मैटेलिक ग्रे कलर का सिर्फ ब्लेज़र और पेंट पहने सेक्सी पोज देती दिख रही है। फैंस को उनका लुक बेहद पसंद आ रहा है।
हालांकि कुछ लोगों ने एमी को इस तस्वीर की वजह से ट्रोल भी करना शुरु कर दिया है। इस पोस्ट के बाद कई यूजर्स ने तस्वीर पर काफी भद्दे कमेंट्स भी किए हैं। यूजर्स ने लिखा है 'तुम्हें शर्म नहीं आती', एक यूजर ने कहा 'लगता है आपब्लाउस का यूज नहीं करती', तो वहीं एक यूजर ने लिखा है 'यह सबसे गरीब है इसके पास ब्रा तक नहीं है'।
बता दें कि एमी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है आए दिन अपनी बोल्ड और सेक्सी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। वर्कफ्रंटकी बात करें तो एमी ने 2012 में बॉलीवुड फिल्म 'एक दीवाना था' से डेब्यू किया था। जिसके बाद वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में भी नजर आईं थी।