/mayapuri/media/post_banners/455646033c6996d0c89f4888346d92d8a5d5e03b15e18c7375be50bac67bf1f0.jpg)
बॉलीवुड़ के दबंग खान की अपकमिंग फ़िल्म 'दबंग 3' जल्द ही रिलीज़ होने वाली हैं। इस फिल्म से महेश मांजरेकर की बेटी साई मांजरेकर बॉलीवुड में सलमान खान के साथ डेब्यू करेंगी। खबर के बाद से ही लोंग उन्हें सलमान खान के साथ पर्दे पर देखने के लिए इतंजार करने लगे हैं।
'दबंग 3' में साई मांजरेकर का नाम फाइनल होते ही लोग उनको इंटरनेट पर सर्च करने लगे थे। वहीं, इसी बिच साई मांजरेकर के बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह सलमान खान के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। अब वह सलमान खान की फिल्म में उनके ऑपोजिट अपना बॉलिवुड डेब्यू करने जा रही हैं।
ईटाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में साई मांजरेकर ने बताया कि वायरल हो रही तस्वीर मेरे बचपन की है और मुझे याद है कि मैं अपने पापा के साथ सलमान सर के घर गई थी, तब यह तस्वीर क्लिक की गई थी।
ऐक्ट्रेस ने बताया कि मैं भूखी थी तो सलमान सर ने चॉकलेट से भरी एक ट्रे दी और मैंने उन चॉकलेट्स के रैपर कुछ साल पहले तक संभाल के रखे थे। यह तस्वीर पहले मेरे इंस्टाग्राम से शेयर की गई थी।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>