/mayapuri/media/post_banners/f09ba471d74c4ef555d160de2b080c080db439449fe52e3d5e83998d8a23cab2.jpg)
सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ का गाना ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ का टीजर जारी कर दिया गया हैl गाने में सलमान खान के अलावा वरीना हुसैन भी नजर आ रही हैंl 17 सेकंड के जारी हुए इस टीजर में सलमान खान को वरीना हुसैन के साथ जमकर डांस करते हुए देखा जा सकता हैl इसमें सलमान खान चुलबुल पांडे के अवतार में नजर आ रहे हैं और वरीना हुसैन के साथ डांस कर रहे हैंl यह गाना 30 नवंबर को रिलीज होने वाला हैl
/mayapuri/media/post_attachments/d73f2a70a61976f02882c8769f8f373ec8e9974dfda5d277057eb67885e8dd12.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4991730e90f3045540580bf1c6ae4c238f2494e04d3edea8b2e99feec8bb87b3.jpg)
गौरतलब है कि फिल्म दबंग में मलाइका अरोड़ा ने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ गाने पर सलमान खान के साथ डांस किया थाl मलाइका पर फिल्माया गया मुन्नी बदनाम गाना दर्शकों के बीच सुपरहिट साबित हुआ था। अब देखना ये है कि किया सलमान और मलाइका के हिट गाने की ही तरह दबंग-3 के इस गाने में वरीना हुसैन अपना जादू चला पाएंगी। क्या इस गाने में अपने डांस का जलवा दिखा कर वो मलाइका अरोड़ा की जगह ले पाएंगी?
/mayapuri/media/post_attachments/5afed6f645c62b3dafd661fe56bf268167fe3958f22488883c1c073ace165bce.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dd2ff78642719edb45bffdad217969532cb470971be0d56a48210e4b7bf3589a.jpg)
बता दें कि सलमान खान के अलावा इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर की अहम भूमिका हैl इस फिल्म में विलेन के तौर पर दक्षिण भारत के अभिनेता सुदीप किच्चा नजर आएंगे। यह इस फिल्म का सबसे प्रतीक्षित गाना हैंl इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया हैl यह फिल्म दबंग का प्रिक्वल हैl
और पढ़ें- ‘ये साली आशिकी’ की स्क्रीनिंग में कुछ इस अंदाज में दिखे वरदान पुरी और शिवालिका ओबेरॉय मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज
">Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.