Advertisment

डब्बू रतनानी के लिए Ananya Panday ने कराया फोटो शूट

author-image
By Pragati Raj
New Update
डब्बू रतनानी के लिए Ananya Panday ने कराया फोटो शूट

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर वो बहुत ही हॉट नज़र आ रही हैं। उनके साथ उनका डॉगी भी दिखाई दे रहा है।

फ़ोटो को शेयर करते हुए Ananya Panday ने बताया कि ये उनका सिग्नेचर पोज़ है। साथ ही वो फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के 2021 calender के लिए फ़ोटो शूट कर रही हैं।

Ananya ने लिखा 'ये मेरा सिग्नेचर पोज़ है। #Dabbooratnanicalendar2021.' इस तस्वीर में अनन्या ब्लू कलर के स्पोर्ट ब्लाउज के साथ रेड और वाइट मिक्स जैकेट पहन रखा है। इसके अलावा वो ब्लू हॉट पैंट में नज़र आ रही हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो ananya panday फ़िल्म liger में साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ दिखेंगी।

Advertisment
Latest Stories