Dadasaheb Phalke Award 2022: Asha Parekh को इस साल 'दादा साहब फाल्के अवार्ड्स' से किया जाएगा सम्मानित By Asna Zaidi 27 Sep 2022 | एडिट 27 Sep 2022 09:38 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Dadasaheb Phalke Award 2022: मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख (Asha Parekh) को इस साल का दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) दिया जाएगा. इस बात का ऐलान सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने 52वें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा के साथ यह भी बताया कि आशा पारेख को यह सम्मान राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दिया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि आशा पारेख ने 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आशा पारेख ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी और उन्हें फिल्म निर्माता बिमल रॉय ने मां (1952) में कास्ट किया था, जब वह 10 साल की थीं. कुछ फिल्मों के बाद, अभिनेता ने अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए ब्रेक लिया और लेखक-निर्देशक में मुख्य अभिनेत्री के रूप में लौटीं. नासिर हुसैन की 'दिल देके देखो' (1959), जिसमें शम्मी कपूर भी थे. आशा और हुसैन ने एक साथ कई हिट फ़िल्में दीं - 'जब प्यार किसी से होता है' (1961), 'फिर वही दिल लाया हूं' (1963), 'तीसरी मंजिल' (1966) , 'बहारों के सपने' (1967), 'प्यार का मौसम' (1969), और 'कारवां' (1971). 'राज खोसला की दो बदन' (1966), 'चिराग' (1969) और 'मैं तुलसी तेरे आंगन की' (1978) और 'शक्ति सामंत की कटी पतंग के साथ', उनकी स्क्रीन छवि में बदलाव आया और उन्हें गंभीर अभिनय के लिए जाना जाता था. आशा पारेख ने गुजराती, पंजाबी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. Dadasaheb Phalke Award to be given to veteran actress Asha Parekh this year(File Pic) pic.twitter.com/lGj5Kl92Oa— ANI (@ANI) September 27, 2022 दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान है. इंडस्ट्री में इस अवार्ड्स लिस्ट में राज कपूर , यश चोपड़ा, लता मंगेशकर, मृणाल सेन, अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना का नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में देविका रानी पहली विजेता थीं जबकि साउथ एक्टर रजनीकांत 2021 में इस अवार्ड्स से नवाजा गया था. #bollywood hindi news #hindi news #bollywood entertainment hindi news #entertainment hindi news #google news #google news hindi #google news in hindi #hindi google news #latest google news #Asha Parekh #Dadasaheb Phalke Award #Dadasaheb Phalke Award 2022 #latest google news in hindi #Dharmendra and Asha Parekh #Lara Dutta wins Dadasaheb Phalke Award 2022 #Dadasaheb Phalke Award this year हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article