Advertisment

दिन भर की दमदार धमाकेदार ख़बरें: अमिताभ बच्चन ने कृति संग किया बॉलरूम डांस

New Update
दिन भर की दमदार धमाकेदार ख़बरें: अमिताभ बच्चन ने कृति संग किया बॉलरूम डांस

दोस्तों,अपने व्यस्तता भरे दिन में अगर आपको सेलेब्रिटी जगत की ख़बरों के अगर समय नहीं निकाल पाते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। मायापुरी ऑनलाइन पर आप मायानगरी की छोटी से छोटी हलचल के बारे में यहाँ जान सकते हैं।

Advertisment

पूरे दिन की सबसे बड़ी ख़बर तो यही है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सेशन कोर्ट से जमानत नहीं मिली है। पर हम इस नेगेटिव ख़बर से शुरुआत नहीं करेंगे। हम आपको बताएंगे बेसपोक फिटनेस जिम की नई ब्रांच पौवाई में खुल गई है। बेसपोक सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले फिटनेस चेन है।

हम दो हमारे दो के प्रमोशन के लिए राजकुमार राव और कृति सेनन स्कूटी पर आते नज़र आए। ज्ञात हो कि उनकी फिल्म में भी स्कूटी पर ट्रैवल करते वह दोनों कई कई बार दिखाए गए हैं।

जवानी दीवानी फेम अलाया फर्निचरवाला बॉम्बे टाइम्स के फैशन वीक फिनाले पर रैम्प वाक करती नज़र आईं। साथ ही कार्तिक आर्यन के साथ धमाका नामक थ्रिलर फिल्म में अहम किरदार निभा रहीं मृणाल ठाकुर फिल्म का प्रमोशन करती नज़र आईं।

बिग बॉस में इन दिनों जय और तेजस्विनी की दोस्ती छाई हुई है। इसी बहाने बिग बॉस को भी अपना नया हाउस कैप्टन मिल गया है।

वहीं पोर्नोग्राफी मामले में जेल से जमानत पाकर लौटे शिल्पा शेट्टी कुन्द्रा के पति राज कुन्द्रा ने शर्लिन चोपड़ा पर 50 करोड़ का मानहानि दावा ठोका है। सूत्रों से ख़बर मिली है कि राज कुन्द्रा अपने जेल में काटे दिनों की वजह से बहुत डिस्टर्ब हैं और वह हर हाल में अपने खिलाफ़ साजिश रचाने वालों को सबक सिखाना चाहते हैं।

बिपाशा बासू और करन सिंह ग्रोवेर के मलदीवस पोज़ पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। इस पावर हॉट कपल को वाटर बॉडी देख तरह तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहे हैं।

अमिताभ बच्चन अपने कोलकाता और कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कृति सेनन के साथ बॉलरूम डांस करते हुए दिखे। उन्होंने खुद अपने बीते दिनों का हवाला देते हुए एक पोस्ट की।

डेली अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए मायापुरी के साथ

publive-image

Advertisment
Latest Stories