Advertisment

दिन भर की दमदार धमाकेदार ख़बरें: नोरा फतेही की बेबी पिंक जैकेट पर फ़िदा हुए फैन्स

New Update
दिन भर की दमदार धमाकेदार ख़बरें: नोरा फतेही की बेबी पिंक जैकेट पर फ़िदा हुए फैन्स

आज फिर हम आपके पास, पूरे दिन की जगमगाती-चमचमाती ख़बरों के साथ हाज़िर हैं। तो सबसे पहले जानिये कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे दमदार ग़दर मचाकर हैंडपम्प उखाड़ने वाले एक्टर ‘सनी देओल’ ने अपने फेवरेट डायरेक्टर ‘अनिल शर्मा’ के साथ ग्रैंड पार्टी कर अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने इस मौके पर अपनी आने वाली फिल्म ‘ग़दर 2’ के नाम का केक काटा

Advertisment

मशहूर अभिनेत्री और मॉडल शमा सिकंदर अपने वाइट गाउन में जलवे बिखेरते नज़र आईं।

टीवी की बात करें तो बालिका वधु की आनंदी ने अपने पिता से अपने भूले हुए वादे को याद दिलाने की कोशिश की।

गुरु रंधावा और मृणाल ठाकुर ने अपने ‘ऐसे न छोड़ो’ गाने के लॉन्च में मस्ती करते नज़र आए।

उर्वशी रौतेला इन दिनों टर्की में रिलैक्स कर रही हैं। यहाँ वो नियोन कलर का बॉडी फिटेड ट्रैक सूट पहने टर्किश कॉफ़ी पीती नज़र आईं।

फिल्म सूर्यवंशी को सेंसर बोर्ड की तरफ से यूए सर्टिफिकेट मिल गया है, फिल्म दीवाली के शुभ मौके पर 5 नवम्बर को रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है।

वहीं कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म धाकड़ की रिलीज़ डेट अनाउंस हो चुकी है। यह फिल्म 2022 में 8 अप्रैल के रोज़ रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में कंगना बहुरूपियों की तरह कई गेटअप्स में नज़र आने वाली हैं।

डांसिंग डॉल नोरा फतेही अपने पिंक कलर के जैकेट और मिनी स्कर्ट में फ़ोटोज़ खिंचवाकर ख़ूब वायरल हो रही हैं। उनके इस बेबी पिंक लुक को उनके फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं।

जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म तारा वर्सेज बिलाल की शूटिंग शुरु हो चुकी है। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनिया राठी लीड रोल कर रहे हैं।

ऐसी ही रोज़ की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।

इंग्लिश में ख़बरें पढ़ने के लिए bollyy.com पर ज़रूर विज़िट करें।

हर शुक्रवार को मायापुरी मैगज़ीन के डिजिटल वर्शन को बिल्कुल फ्री में पढने के लिए यहाँ क्लिक करें।

publive-image

Advertisment
Latest Stories