/mayapuri/media/post_banners/b86f9a9b49013b246f3452573b6faa4ecda6d19ae785fb4f68ae81b200cdd16f.png)
ODI World Cup 2023: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) ने गुरुवार, 17 नवंबर 2023 को मुंबई में अपने घर पर डेविड बेकहम (David Beckham) की मेजबानी की. इस दौरान फुटबॉलर का स्वागत करने के लिए आकाश अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चैट एक साथ शामिल हुए. यही नहीं अंबानी परिवार ने उन्हें मुंबई इंडियन्स की एक जर्सी भी गिफ्ट की है.
अंबानी परिवार ने डेविड बेकहम को भेट की मुंबई इंडियन्स की जर्सी
/mayapuri/media/post_attachments/19b056986c3f2e240c74ed137dcd6cbb99dfdc693ac3771f64241c898893c4a1.jpeg)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा द्वारा मुंबई में अपने घर पर डेविड बेकहम के लिए एक भव्य पार्टी आयोजित करने के बाद, अंबानी ने 16 नवंबर को अपने आवास पर फुटबॉल के दिग्गज की मेजबानी की. एंटीलिया के इवेंट की एक तस्वीर मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट बेकहम के साथ नजर आ रहा है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि बेकहम ने हाथ में 7 नंबर की जर्सी पकड़ रखी है. ये जर्सी मुंबई इंडियंस की है, जिसमें 7 नंबर लिखा हुआ है.
विराट कोहली ने रचा इतिहास
/mayapuri/media/post_attachments/2c1e9498a942731fbaf8c13fe62c42f11eb16dba705bd2d5fcdaf11dbf444861.jpeg)
मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने एकतरफा जीत हासिल की है. भारत ने यह मैच 70 रनों से जीत लिया है. हालांकि बीच के ओवरों में ये जीत इतनी आसान नहीं लग रही थी. इस मैच में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने अपना 50वां शतक लगाकर इतिहास रच दिया. अब कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
वर्ल्ड कप फाइनल में दिखेगा एयर शो
/mayapuri/media/post_attachments/5c8115b7b33c69aff23b2440344fc498b42aa1b9fa2921280758daf2f73813a2.jpg)
भारतीय वायुसेना की 'सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम' 19 नवंबर को यहां खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच से पहले 'एयर शो' पेश करेगी. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. रक्षा विभाग के गुजरात के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सूर्य किरण विमान दस मिनट तक अपने करतब से लोगों को रोमांचित करेंगे. एयर शो "का अभ्यास शुक्रवार और शनिवार को होगा. भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम में आमतौर पर नौ विमान शामिल होते हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)