/mayapuri/media/post_banners/ffd9affbf51b0d8ac9774943694dbbdee4bb94dc86d370c4cfac235beb89cb95.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन आजकल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में बिजी है। उनकी यह फिल्म आने से पहले हि काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू और रकुलप्रीत भी लीड रोल में है।
हाल ही में इस फिल्म का पहला गाना 'वड्डी शराबन' भी रिलीज हो गया है। यह एक वेडिंग पंजाबी गाना है इस गाने में अजय रकुल प्रीत के साथ इश्क लड़ाते दिख दे रहे है। गाने में अजय देवगन और रकुल प्रीत के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने में रकुल प्रीत जबरदस्त अंदाज में झूमती दिखाई दे रही है। वहीं अजय देवगन भी उनकी अदाओ पर फिदा होते दिखाई दे रहे है। इस गाने सुनिधि चौहान और नवराज हंस ने अपनी अवाज दि है।
कुछ दिन पहने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जो लोगो को बेहद पसंद आया है। फिल्म में अजय देवगन का किरदार एक शादी शुदा शख्स का है। जिसको अपने से 26 साल की छोटी लड़की से प्यार होता है। 'दे दे प्यार दे' में तब्बू का किरदार अजय देवगन की पत्नी का है और रकुलप्रीत 26 साल की छोटी लड़की का किरदार निभा रही है। फिल्म में अजय के कैरेक्टर का नाम आशीष होता है। फिल्म अगले महीने 17 मई को रिलीज होगी।