Advertisment

पुण्यतिथि: बेहद कम समय में अपने अभिनय से स्मिता पाटिल ने जीता लोगों का दिल

author-image
By Sangya Singh
New Update
पुण्यतिथि: बेहद कम समय में अपने अभिनय से स्मिता पाटिल ने जीता लोगों का दिल

बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रियों में से एक रही स्मिता पाटिल ने 'निशांत', 'भूमिका' और 'मंथन' जैसी बड़ी फिल्मों में अभिनय कर लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई और बेहद कम समय में लोगों का दिल जीत लिया। स्मिता का जन्म 17 अक्टूबर, 1955 को हुआ था। स्मिता पाटिल ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि मराठी सिनेमा में भी नाम कमाया।

publive-image

स्मिता फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिनी जाती थीं। स्मिता का जन्म पुणे के राजनीतिक घराने में शिवाजी राव गिरधर के घर हुआ था। स्मिता की मां सोशल वर्कर रही हैं। स्मिता की पढा़ई की बात की जाए तो उन्होंने पुणे के किसी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से ग्रेजुएशन पूरा किया जहां उन्होंने अभिनय की शिक्षा प्राप्त की।

publive-image

स्मिता पाटिल ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से अभिनय की पढा़ई पूरी कर 70 के दशक में मुंबई दूरदर्शन टीवी चैनल में बतौर न्यूज एंकर काम भी किया। वहां वो टीवी पर न्यूज पढ़ती थीं। हालांकि बाद में उन्हें लगा वो एक्टिंग बढ़िया कर सकती हैं तो उन्होंने फिल्मों में ही जगह बनाने की ठान ली।

publive-image

स्मिता पाटिल ने फिल्मों में अपना करियर बनाने के बाद एक्टर से राजनेता बने राज बब्बर से शादी की। अब उनके बेटे प्रतीक बब्बर भी फिल्मों में अभिनय करते दिखाई देते ही रहते हैं। स्मिता पाटिल और राज बब्बर 'वारिस', 'आकर्षण', 'आवाम', 'मिर्च मसाला', 'इंसानियत के दुश्मन' और 'दहेज' जैसी फिल्मों में एक साथ किया।

publive-image

आपको बता दें, स्मिता पाटिल ने बहुत कम समय के लिए फिल्मों में अभिनय किया। वहीं इनकी फिल्मों की बात की जाए तो इन्होंने इस कम समय में सिर्फ 80 मूवीज में ही अपने बेहतरीन अभिनय की झलक दिखाई। हालांकि प्रतीक के जन्म के बाद तबीयत बिगड़ जाने की वजह से हफ्ते भर बाद ही इनका निधन हो गया। इनकी मौत सिर्फ 31 की उम्र में साल 1986 में हुई थी।

publive-image

Advertisment
Latest Stories