Advertisment

मेकअप आर्टिस्ट सुभाष वागल के निधन से पूरे बॉलीवुड में है शोक का माहौल

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
मेकअप आर्टिस्ट सुभाष वागल के निधन से पूरे बॉलीवुड में है शोक का माहौल
सुभाष वागल
बॉलीवुड में फिर से एक दुख का माहौल छा गया है क्योंकि मेकअप आर्टिस्ट सुभाष वागल अब इस दुनिया में नहीं रहें। सुभाष को इंडस्ट्री में लोग प्यार से सुब्बू कहते थे। उन्होंने अनुष्का से लेकर कैटरीना तक सभी अभिनेत्रियों का मेकअप किया है और उन्हें  खूबसूरत हसीना बनाने में सुब्बू का बहुत बड़ा योगदान  रहा है।
Advertisment
इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने अपने मेकअप आर्टिस्ट सुभाष के लिए  इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला है। अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ सहित कई लोगों ने अपने इंस्टाग्राम पर सुभाष के प्रति उनके प्यार और लगाव को दर्शाया है और साथ में यह भी लिखा है कि सुभाष उन्हें बहुत याद आएंगे।

कैटरीना ने बताया कि सुभाष वागल पहले मेकअप आर्टिस्ट थे जिनके साथ कैटरीना ने इस इंडस्ट्री में काम किया था। मायापुरी परिवार के तरफ से भी सुभाष वागल को श्रद्धांजलि। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

Advertisment
Latest Stories