Advertisment

Debina Bonnerjee Baby Girl: देबिना बनर्जी ने दिया बच्ची को जन्म, शेयर की ये खूबसूरत पोस्ट

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Debina Banerjee

Debina Bonnerjee Baby Girl: देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) ने एक प्यारी सी बेटी का स्वागत किया हैं. देबिना एक बार फिर एक प्यारी सी बेटी की मां बन गई हैं. कुछ ही मिनट पहले गुरमीत चौधरी ने अपनी बेटी के जन्म की खबर सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत नोट के साथ फैंस के साथ शेयर किया. जिसके बाद से फैंस लगातार कपल को बधाइंया दे रहे हैं. 

गुरमीत चौधरी ने बेटी की खुशी को जाहिर करते हुए लिखा कि "दुनिया में हमारी बच्ची का स्वागत है. जैसे ही हम फिर से माता-पिता बन रहे हैं, हम इस समय कुछ गोपनीयता की सराहना करते हैं क्योंकि हमारा बच्चा जल्द से जल्द दुनिया में आ गया है. अपना आशीर्वाद बनाए रखें और अपना प्यार बरसाते रहें". 

https://www.instagram.com/p/Ckz5GCQJ3ES/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें कि डिलीवरी से कुछ दिन पहले देबिना बनर्जी ने बोल्ड मैटरनिटी फोटोशूट करवाया था। देबिना बनर्जी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में एक्ट्रेस ब्लैक एंड व्हाइट कॉन्सेप्ट के साथ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इस तस्वीर में देबिना सेमी न्यूड नजर आ रही थीं.  

https://www.instagram.com/p/Cj-nO2xMO7q/?utm_source=ig_web_copy_link

#Lianna Choudhary #Celeb Baby Shower #Debina Bonnerjee Pregnancy #Power couple Debina Bonnerjee and Gurmeet Choudhary #Debina Bonnerjee and Gurmeet Choudhary #Debina Bonnerjee #Debina Bonnerjee Baby Girl
Advertisment
Latest Stories