/mayapuri/media/post_banners/f5318a24ed19eabd0e17f3e2e083aa4605b0f1b2f9482f2cb3e12db38c47746f.jpg)
किसान आंदोलन के बाद 26 जनकरी को लाला किला पर हुई हिंसा में कई नाम सामने आए। किसानों को उकसाने और बढ़ावा देने वाले मुख्य आरोपी दीप सिद्धू का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच दीप की गर्लफ्रेंड रीना रॉय का नाम सामने आ रहा है।
/mayapuri/media/post_attachments/60baa3c0c45c5ed97793a0d02e4536e97d7cb5d44a62561d7b55f5b25aecb04e.jpg)
दीप सिद्धू के गायब होने के बाद रीना रॉय ने ही इंटरनेट पर उनकी वीडियो पोस्ट की थी जब पुलिस ने लोकेशन का पता किया तो पता चला की वीडियोज कैलीफोर्निया से अपलोड किया गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/9e1712e7d97fa67e38c3b981530e855dbba9cacbefa525f55509eda71fb3e9d0.jpg)
रीना रॉय पंजाबी एक्ट्रेस है जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। साल 2014 में उन्हें मिस साउथ एशिया यूएसए के लिए सेलेक्ट किया गया था। इसके बाद उन्होंने कई पंजाबी म्यूजिक वीडियो में काम किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/26cc2c5abc4a3406b5c6e27561fc49bde795cc92da45e3d5383212985e89466d.jpg)
म्यूजिक वीडियो में काम करने के बाद उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया। उनकी पहली फिल्म “रंग पंजाब” साल 2018 में रिलीज गुई थी। इस फिल्म में दीप सिद्धू उनके कोस्टार थे। रीना ने एक इंटरव्यू में दीप के बारे में बात करते हुए कहा कि वह खुशनसीब है कि उन्हें दीप के साथ काम करने का मौका मिला।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)