दीपक बलराज विज, किशोरी शहाणे के पुत्र बॉबी विज की पहली हिंदी फिल्म जल्द शुरू होगी By Mayapuri Desk 23 Dec 2022 | एडिट 23 Dec 2022 10:11 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉबी विज को अदाकारी विरासत में मिली है. उनकी माता किशोरी शहाणे विख्यात मराठी डांसर और अभिनेत्री हैं वहीं उनके पिता दीपक बलराज विज मशहूर फिल्म निर्माता निर्देशक हैं. और अब निर्माता निर्देशक दीपक बलराज विज, अभिनेत्री किशोरी शहाणे विज के पुत्र बॉबी विज बॉलीवुड में हीरो के रूप में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल ही में किशोरी शहाणे को आईटीए अवार्ड से नवाजा गया. किशोरी और दीपक बलराज विज की शादी की सालगिरह के अवसर पर शानदार केक काटकर इस ख़ुशी का जश्न मनाया गया. इस अवसर पर इनके प्रतिभाशाली पुत्र बॉबी विज भी मौजूद थे जो अपने पिता निर्माता निर्देशक दीपक बलराज विज की नेक्स्ट सोशल थ्रिलर फिल्म शॉट इन द डार्क... हे राम' से बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार शुरुआत करने के लिए तय्यार हैं. जान तेरे नाम, सैलाब, हफ्ता वसूली, हफ्ता बंद जैसी फिल्मे बनाने वाले दीपक बलराज विज का कहना है कि फिल्म शॉट इन द डार्क... हे राम' सच्ची घटनाओं पर बेस्ड सिनेमा है और यह एक फील गुड फिल्म होगी. इसमें बॉबी के अपोजिट एक खुबसुरत लड़की की तलाश जारी है जो सोशल मीडिया पर काफी बड़ा नाम हो क्योंकि इसमें उस हिरोइन का रोल भी ऐसा है कि वह खूब रील बनाती है. बॉबी विज का कहना है कि मेरी पहली फ़िल्म शॉट इन द डार्क हे राम, को आप थ्रिलर सस्पेंस ड्रामा कह सकते हैं जिसमे काफी कुछ ट्विस्ट भी है. यह एक ऐसे लड़के की कहानी है जो अयोध्या से मुंबई अपना करियर बनाने आता है. लेकिन वह एक ट्रैप में फंस जाता है उसके बाद क्या होता है. उसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी. चूँकि मैं फिल्म में अयोध्या के रहने वाले एक युवा का रोल कर रहा हूँ इसलिए वहां की भाषा और बोली सीखने समझने की कोशिश कर रहा हूँ क्योंकि डायलॉग में अवधि टच है. फिल्म में काफी एक्शन भी है. बॉबी बचपन से थिएटर और वर्कशॉप करते रहे हैं. कुछ अवार्ड शोज़ के लिए स्टेज पर डांसर के रूप में परफॉर्म भी किया है. एक्शन फाईट और मार्शल आर्ट्स भी सीख रहे हैं. अगले दो तीन महीने में यह फिल्म फ्लोर पर जाने की उम्मीद है. थोड़ी शूटिंग अयोध्या में भी होगी और मुंबई में भी होगी. बचपन से ऋतिक रौशन से बहुत ज्यादा प्रेरित बॉबी एक कम्प्लीट आल राउंडर बनना चाहते हैं. बॉबी की फर्स्ट फिल्म में म्युज़िक का भी बहुत स्कोप होगा क्योंकि उनके पापा ने जो फिल्मे बनाई हैं जैसे जान तेरे नाम, सैलाब इत्यादि उनके गाने सुपरहिट रहे हैं. इस फिल्म में एक गीत बप्पी लाहिरी का आखरी गीत भी है, जिसे श्रेया घोषाल ने गाया है. मिस्टर ग्लैडरैग्स का खिताब जीतने वाले बॉबी विज ने अपने पिता जी को पिछले कई वर्षो से असिस्ट किया हुआ है. कुछ फिल्मे चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में की. #Bobby Vij #Kishori Shahane #Deepak Balraj Vij हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article