/mayapuri/media/post_banners/e95bcae129f84333146bf7928e8f67e743db47c0d394542b58f3b00241e4a6c8.jpg)
बिग बॉस 12 भले ही खत्म हो गया लेकिन कंटेस्टेंट के दिलों की कड़वाहट अब तक नहीं मिटी है. जी हाँ घर में लड़ने के बाद एक बार फिर दीपक ठाकुर और जसलीन मथारू सोशल मीडिया पर भीड़ गये है। बात इस हद तक बढ़ गयी की जसलीन ने दीपक के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी कर दी है। दरअसल मामला है क्या हम आपको बताते है। दीपक ठाकुर ने सोशल मीडिया पर जसलीन को लेकर एक ऐसा मजाक किया था जो यूजर्स और जसलीन को जरा भी पसंद नहीं आया। इस मजाक जसलीन इतनी भड़क गयी की उन्होंने पुलिस में दीपक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
कुछ दिन पहले दीपक ठाकुर ने जसलीन का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो बनाया था। उस वीडियो में वह अपने भाई से पूछते हुए नजर आए थे कि अगर वो बिग बॉस 13 का हिस्सा बनेंगे तो क्या करेंगे? इसका जवाब देते हुए उनके भाई ने कहा था कि वह जसलीन के साथ पूल में नहाएंगे। वीडियो देख जसलीन को दीपक पर बहुत गुस्सा आया और वो उनपर भड़क उठी थीं।
अब दीपक ने उनसे माफी मांगी है। दीपक ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो किया और लिखते हैं कि 'जिनका भी मैंने दिल दुखाया है उनसे माफी मांगता हूं। मैं एक साधारण इंसान हूं। मैं लड़कियों की दिल से इज्जत करता हूं। जसलीन आपकी भी। अगर आपको मेरे फनी वीडियो का बुरा लगा है तो मैं माफी मांगता हूं। दीपक ने अपने वीडियो में यह भी कहा कि अगर जसलीन को वीडियो पसंद नहीं आया था तो पुलिस कंप्लेंट करने की बजाय उनको उन्हें कॉल करना चाहिए था। जसलीन के एक्शन को उन्होंने पब्लिसिटी स्टंट बताया।