Advertisment

राजनीति में भी इंटरेस्ट लेती है दीपिका पादुकोण, जनता से की मतदान अपील

author-image
By Chhaya Sharma
राजनीति में भी इंटरेस्ट लेती है दीपिका पादुकोण, जनता से की मतदान अपील
New Update

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब इन दिनों दीपिका  अपनी फिल्मों के अलवा राजनीति में भी इंटरेस्ट लेने लगी हैं। दरअसल हाल ही में दीपिका ने लोकसभा चुनाव में लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान देने की अपील की है।

दरअसल दीपिका मंगलवार को सिने अवॉड्र्स 2019 समारोह पहुंची। समहारो में उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पदमावत’ के लिए सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया। वहीं इस दौरान दीपिका ने कहा कि, मतदान करना हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है। आप किसे वोट दें यह निजी मामला है। सरकार को लेकर सबके अपने अनुभव हैं। कुछ लोगों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, कुछ पर नहीं। दीपिका ने कहा कि हर तरह से विचार करने के बाद आपके लिए देश सबसे पहले आता है तथा एक नागरिक के तौर पर आपकी जिम्मेदारी सबसे अहम होती है। वह लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील कर रही है।

फिलहाल दीपिका इन दिनों मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी। यह एक एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी की बायोपिक है।

#bollywood news #Instagram #Social Media #Bollywood Actress #vote #Bollywod Stars #politics #Deepika Padukon
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe