Advertisment

सीरियल Sasural Simar ka 2 में दीपिका कक्कड़ नहीं ये होंगी लीड एक्ट्रेस

author-image
By Pragati Raj
New Update
सीरियल Sasural Simar ka 2 में दीपिका कक्कड़ नहीं ये होंगी लीड एक्ट्रेस

दीपिका कक्कड़ स्टारर सीरियल Sasural Simar ka ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया गया था। और जबसे इसके सीजन 2 की बात सामने आई है तबसे दर्शक सीरियल के शुरू होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisment

वहीं सीरियल Sasural Simar ka 2 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया गया कि शो में दादी का रोल करने वाली अभिनेत्री जयती भाटिया, दीपिका को दूसरी सीमर चुनकर लाने की जिम्मेदारी देती हैं, जो आजकल की लड़कियों की तरह कुछ बनने के नहीं बल्कि घर बनाने के सपने हो। जिसपर सीमर कहती है कि कहा मिलेगी दूसरी सीमर।

इसके बाद सीरियल की लीड एक्ट्रेस राधिका मुथुकुमार की एंट्री होती है जो क्लासिकल सिंगर बनने का सपना देखती है। अब क्या होगा जब सीमर राधिका को घर की बहु बनाएंगी।

बता दें शो 26 अप्रैल 2021 से शाम के 6.30 बजे कर्लस चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा।

Advertisment
Latest Stories