
शादी के बाद कल बेंगलुरु में बॉलीवुड ऐक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने रिसेप्शन दिया। दीपिका और रणवीर ने रिसेप्शन की तस्वीरें खुद सबसे पहले सोशल मीडिया पर शेयर की। रिसेप्शन में दोनो रॉयल अंदाज में नजर आए । आपको बता दें, दोनों ने इटली के लेक कोमो में 14 और 15 नवंबर को शादी की।
/mayapuri/media/post_attachments/72c30823cbb5c1db08d3a1c40705c83040e22876e542ca17e25f102486a3716a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bf9329fa4232cf4cfd67759d2f9222974a89bfdb42dcaddcd7e42a3cf7c280f3.jpg)
इसके बाद दोनों ने बेंगलुरु में अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के लोगों के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया। रिसेप्शन की तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दीपिका ने खूबसूरत गोल्डन कलर की साड़ी पहनी है और रणवीर ब्लैक शेरवानी में नजर आ रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/350990f61b9b252a9c2c7787d4af631870e7350aeb9a036adecea738bfdaca86.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a41bf05b85336e851090eb059ac6e2b23e21145e0b87621ede6c65d1a7fb0e33.jpeg)
रिसेप्शन के मौके पर दीपिका पादुकोण व उनके पिता प्रकाश पादुकोण के खास दोस्त शामिल हुए। आपको बता दें, प्रकाश पादुकोण नामी बैडमिंटन प्लेयर रहे हैं। यह रिसेप्शन बेंगलुरु के लीला पैलेस होटल में हुआ। खास बात यह थी कि, दीपिका पादुकोण की मां व रणवीर की सासू मां उज्ज्वला पादुकोण व्यक्तिगत तौर पर सभी सुविधाओं का ध्यान रख रही थी।
/mayapuri/media/post_attachments/e137bcab093c3b5dff1654a3ab5f3715db4042f8eb157676a80da1064a2a02b4.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e9951c9b826f220d1369faf2cc49f3ddd650e77a64b98838503a70734a145c83.jpg)
अगर रिसेप्शन में दीपिका-रणवीर के लुक की बात करें तो दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची की डिजाइन किया गया आउटफिट पहना था क्योंकि दोनों ने पहले दिन से ही सब्यसाची के डिजाइन की गई ड्रेसेस ही पहनी । गौरतलब है कि बीती शाम बुधवार को दीपिका रणवीर की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं।
/mayapuri/media/post_attachments/51fd0bf3d4ddc9b9c581b9e5e7321f130b88dd2f97d81069ffca6151802deb75.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c1a04cdf5e3403d3af505995cd9d1f43c8c7ee33b2888c547a3d6d8b90dad664.jpg)
बेंगलुरु के बाद अब मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड के सितारे शामिल होंगे। यह आयोजन 28 नवंबर को किया जाएगा।
/mayapuri/media/post_attachments/a44a99b6c341559e2fc8a8316708ecfb4fe6532f18afe8db86b7b58aff4ee735.jpeg)
दीपिका पादुकोण की मां उज्जवला पादुकोण भी रिसेप्शन के मौके पर रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
/mayapuri/media/post_attachments/49aad6137b82edf828850c23ee435a3d259425a6aaf89657964280e127987a6b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/faac7a774c3d639ecca10a82ccdab768efc47c1e1c9bc3a1a38316d8684a53b7.jpg)
बेंगलुरु रेस्प्शन में मेहमानों की बात करें तो खास तौर पर प्रसिद्ध बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु रिसेप्शन में पहुंची थी।
/mayapuri/media/post_attachments/edd576bc0cf12e04633834e39f20775c96354a0c04bff1dfcf29d120f1fb756b.jpg)
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रसिद्ध पूर्व खिलाड़ी अनिल कुंबले भी इस आयोजन का हिस्सा बने।
/mayapuri/media/post_attachments/3ea6bdf1a741021616a86fb070024844824a8a0091e3ddf0b5e44be3ccbe456c.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)