Deepika बनी फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का उद्घाटन करने वाली पहली भारतीय

New Update
deepika_padukone_becomes_the_first_indian_to_inaugurate_the_fifa_world_cup_trophy

Deepika Padukone ने अपने पूरे करियर में कई बार भारत को प्राउड फील कराया है. क्योंकि हम सभी जानते है वो कई बड़े-बड़े इंटरनेशनल ब्रांड्स की ब्रांड एम्बेसडर भी रही हैं साथ ही उन्होंने हॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना एक अलग मुकाम हासिल किया हैं. और वह Cannes कि जूरी मेम्बर भी रही हैं. वही इस डेवलपमेंट के साथ दीपिका ने अब अपनी अचीवमेंट लिस्ट में एक ओर अचीवमेंट पा ली हैं.  

दीपिका जो इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म pathaan को लेकर चर्चाओ में हैं वह FIFA trophy का उद्घाटन करने वाली इंडिया की पहली एक्ट्रेस बन गई हैं. Lusail Stadium में, अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुए FIFA World Cup फाइनल में, दीपिका पादुकोण ने विशेष रूप से कमीशन ट्रक में FIFA World Cup Trophy  का उद्घाटन किया. FIFA World Cup फाइनल में दीपिका की अपकमिंग फिल्म pathaan के को-एक्टर शाहरुख़ खान भी नज़र आये जो वहां अपनी फिल्म के प्रचार के लिए पहुंचे थे.

आपको बता दे FIFA World Cup 2022  की यह ट्रॉफी 18-कैरेट और मैलाकाइट के सोने से बनी है और इसका वजन 6.175 किलोग्राम है, और इस ट्रोफी का उद्घाटन कर एक्ट्रेस ने भारत को काफी प्राउड फील कराया है. दीपिका जो बॉलीवुड में टॉप एक्ट्रेस में शुमार रही हैं. इस ट्रोफी को अनविल कर काफी खुश हैं. और पूरे देश को उनपर बेहद गर्व हैं. दीपिका पादुकोण ने पूर्व स्पेनिश प्रोफेशनल फुटबॉलर और फीफा के दिग्गज इकर कैसिलस फर्नांडीज (Iker Casillas Fernandez) के साथ ट्रोफी का उद्घाटन किया.


लेकिन क्या आप जानते है कि दीपिका पादुकोण को ट्रॉफी का उद्घाटन करने के लिए क्यों चुना गया?

दीपिका जिन्होंने इकर के साथ मिलकर लुसैल स्टेडियम के मैदान में जिस गोल्डन ट्रॉफी को अनविल किया उसका केस LV (Louis Vuitton) ने बनाया था और दीपिका लूई वीटॉन की ब्रांड एंबेसडर हैं, जिसके चलते इस ट्रॉफी का उद्घाटन करने के लिए दीपिका को चुना गया था. उन्होंने इस दौरान लूई वीटॉन कि ही ड्रेस पहनी थी. वही आपको बतादे फीफा के इतिहास में ऐसा करने वाली वह दुनिया की पहली एक्ट्रेस हैं.

दीपिका पादुकोण जो दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाएं कि लिस्ट में शामिल रही हैं, वह उन कुछ भारतीयों में से भी एक हैं जिन्हें लक्ज़री और पॉप कल्चर बिज़नस के वर्ल्डवाइड चेहरे के रूप में चुना गया है. लेकिन इतना कुछ हासिल करने और भारत को प्राउड फील कराने के बाद दीपिका को कई तरह की आलोचनाओ का सामना करना पड रहा हैं.  

दीपिका और शाहरुख फिल्म 'पठान' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म 'पठान' के पहले सॉन्ग 'बेशर्म रंग' (Besharam Rang Song) को लेकर गर्माए विवाद की वजह से कई जगह किंग खान की 'पठान' को बैन करने और इस गाने का हटाए जाने की मांग की जा रही है.

Latest Stories