/mayapuri/media/post_banners/fc3384926a44a90fff4d229d1f4ee3ca2f7dad3222a94a70ef6246be31ef783d.jpg)
बॉलीवुड की हसीनाओं का कपड़े उतरना कोई नई बात तो है नहीं और अगर वो एक मॉडल है तो उससे ये उम्मीदें लगाना मतलब भ्रम में जीना है। आज बॉलीवुड का ये हाल हो चूका है कि कम कपड़ो को यहाँ सेक्सी कहते हैं और न पहनो तो उन एक्ट्रेस को हॉट और बोल्ड नाम से बुलाया जाता है और अगर उन में से कोई एक्ट्रेस हॉलीवुड हो आए तो भूल से भी आप उन्हें साड़ी या भारतीय परिधान में नहीं देखेंगे क्योकि उन्हें खुलेपन और पश्चिम के लोगों को कॉपी करने की हवा लग चुकी होती है। ऐसा ही कुछ हुआ दीपिका पादुकोण के साथ जिन्होंने अपनी टू पीस फोटोग्राफ जब सोशल मीडिया पर शेयर कि तो कुछ यूज़र्स को न गवारा गुज़रा और उन्होंने दीपिका को जमकर ट्रोल किया। असल में दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया था। जिसकी कुछ तस्वीरें दीपिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर कि जिनमे वो वेट कलर कि टू पीस ड्रेस में दिख रही थी जिसपर दीपिका ने कैप्शन में लिखा था, 'जस्ट पोस्टेड आ फोटो'।
फिर क्या था दीपिका की फोटो देखते ही लोगों ने भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिए और अब तो आलम ये है कि दीपिका के इस फोटो पर खूब बवाल मचा हुआ है। दीपिका के फोटो अपलोड करने के कुछ देर बाद ही यूजर्स के नेगेटिव रिएक्शंस आने लगे और उन्होंने दीपिका के कॉम्प्लेक्शन और बॉडी को टारगेट करना शुरू कर दिया। जिसमे एक यूजर ने लिखा, 'ये इसने क्या पहन रखा है, बिलकुल डायपर की तरह लग रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये भी उतार दो एक ही बार में सब दिखा दो बेशर्म।' एक और यूजर ने लिखा, 'दीपिका को शायद पता नहीं है कि सोशल मीडिया पर किस तरह की तस्वीरें शेयर करनी चाहिए।' तो वहीँ कुछ यूजर ने दीपिका से कहा, 'तुम एक भारतीय लड़की हो। ऐसी तस्वीरों को अपने बेडरूम के लिए बचाकर रखो। तुम्हें शर्म आनी चाहिए।' बता दें कि दीपिका का ये अब तक का सबसे बोल्ड फोटोशूट है। इसके बाद अभी तक दीपिका कि तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया है।