Advertisment

दीपिका पादुकोण की बिल्डिंग में लगी आग चार घंटे बाद पाया गया आग पर काबू

author-image
By Pankaj Namdev
दीपिका पादुकोण की बिल्डिंग में लगी आग चार घंटे बाद पाया गया आग पर काबू
New Update

दीपिका पादुकोण के घर और कार्यालय वाली मल्टीस्टोरिड इमारत के एक हिस्से में अचानक आग लग गई। दमकल अधिकारियों और अभिनेत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि शीर्ष मंजिल से आग लगने के वक्त दीपिका प्रभादेवी क्षेत्र की 34 मंजिला ‘बियुमोंडे’ इमारत के अंदर मौजूद नहीं थीं। उनके करीबी सूत्रों ने कहा कि दीपिका का इस इमारत की एक मंजिल पर घर और एक अन्य मंजिल पर कार्यालय है लेकिन दोनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दमकल सूत्रों ने बताया कि दिन में करीब 2 बजकर 8 मिनट पर लगी इस आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह आग 32वीं मंजिल तक फैली और इस पर काबू पाने में करीब पांच घंटे का समय लगा।

दीपिका के स्टाफ सदस्यों सहित इमारत से 90 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लियाpublive-image

अधिकारियों ने कहा कि दीपिका के स्टाफ सदस्यों सहित इमारत से 90 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि आग बुझाते वक्त दो दमकल कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं। दीपिका ने ट्विटर के जरिए अपने प्रशंसकों को अपने सुरक्षित होने की सूचना दी और इस हादसे से निपट रहे दमकल कर्मियों के प्रति आभार जताया।

दीपिका ने ट्वीट किया, ‘मैं सुरक्षित हूं। आप सभी का धन्यवाद। हम सभी को अग्निशमन कर्मियों के लिए प्रार्थना करनी चाहिए जो अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं....।’आग बुझाने के काम में दो त्वरित प्रतिक्रिया वैन , पानी के पांच टैंकर सहित अन्य वाहनों को लगाया गया। दादर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है कि कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हुई।

#Deepika Padukone #Mumbai #Beyomonde Buliding
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe