New Update
/mayapuri/media/post_banners/b2b7af681498c3d36b4451c225c680d0a6f6d21cde57b62d82215b64c3d792dd.jpg)
दीपिका पादुकोण और विक्रांत मेस्सी की अपकमिंग फिल्म छपाक का दिल्ली वाला पहला शेड्यूल पूरा हो गया है। फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है। मेघना ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है- खुशी खुशी आधा सफर खत्म हुआ। दिल्ली में शूटिंग शेड्यूल पूरा हुआ।
आपको बता दें, कि फिल्म छपाक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। फिल्म में दीपिका पादुकोण लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, विक्रांत लक्ष्मी के पूर्व बॉयफ्रेंड और सोशल ऐक्टिविस्ट आलोक दीक्षित के रोल निभाते हुए नज़र आएंगे।
Latest Stories
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)